01 मई का राशिफल : इस राशि के जातकों को रहना होगा सावधान जाने -

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल -
 
 | 
Horoscope

File photo

बिजनेस में हो सकती है धन हानि, यात्रा में विवाद या चोट की है संभावना -

आज का पंचांग- दिनांक 01. 05.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि रात्रि को 03 बजकर 26 मिनट तक दिन रविवार भरणी नक्षत्र रात्रि को 10 बजकर 10 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 04 बजकर 51 मिनट से 06 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल -

मेष – विवेकपूर्ण निर्णय एवं योजनाबद्ध कार्य से लाभ. मनोनुकूल इच्छा पूर्ति से पारिवारिक प्रसन्नता. रिश्तों में तनाव. उपाय – सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. शहद का दान करें।

वृषभ – प्रवास के दौरान महत्वपूर्ण कार्य की संभावना. चोरी या आगजनी से हानि की संभावना. सिर में तकलीफ. उपाय – उॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें।

मिथुन – बिजनेस में अकस्मात धन हानि. यात्रा के दौरान विवाद या चोट की संभावना. दोस्तों से विवाद. उपाय – दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें।

कर्क – ज्ञान संबंधित छोटे प्रवास से लाभ. पारिवारिक सुख में एवं घरेलू सुविधा में वृद्धि. धैर्यहीन तथा अविश्वासी. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. कन्या को मीठा या केला खिलायें।

सिंह – दृढ़ निर्णय नहीं ले सकने के कारण आपको मिले हुए मौके का फायदा नहीं उठा सकेंगे. पूर्वाग्रह से पीड़ित होने के कारण तनाव दे सकता है. उपाय – बड़ों का आर्शीवाद ले कर घर से निकलें. पेड़े का भोग लगायें।

कन्या – संतानपक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति. नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी. किसी से मधुर संबंध पारिवारिक विवाद का कारण होगा. उपाय – भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें।

तुला – पिता के सहयोग से सफलता. यात्रा के योग तथा वर्तमान स्थिति में उन्नति होगी. दिन बहुत अच्छा जायेगा. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें।

वृश्चिक – कार्य में तेजी दिखाई देगी. सत्तापक्ष से लाभ जिसमें विशेषकर. वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना. उपाय – ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें।

धनु – आत्मविश्वास से कार्य में लाभ. घरेलू सुख में वृद्धि. फूड पाइजनिंग. निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें, भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें।

मकर – नए प्रोजेक्ट का एक्टेंशन करने से सफलता. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता. लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव. उपाय – पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें।

कुंभ – साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ. मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त. यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति. उपाय – माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें।

मीन – मेडिटेशन या ध्यान करेंगे. कार्य अधिकता रहेगा. पुराना रोग कष्टकारी. राहत के लिए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें।

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य।