Indian Cricket Team : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका मैदान से दूर हो गया टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

 टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका मैदान से दूर हो गया टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी 
 | 
2

Photo by google

Indian Cricket Team : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका मैदान से दूर हो गया टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी 

Cricket News Update :- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका मैदान से दूर हो गया टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी। न्यूजीलैंड दौरे के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गया है। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। T-20 Series में 1-0 से जीत दर्ज करने के बाद टीम अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इन सब के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

भारतीय टीम का एक बड़ा Match Winner Player चोट के चलते मैदान से लंबे समय के लिए दूर हो गया है। ये खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे पर टीम के साथ जुड़ने वाला था, लेकिन अब इस खिलाड़ी का इस दूर पर खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। लंबे समय के लिए टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी। भारत अगले महीने के पहले सप्ताह में तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद चटगांव में 14-18 दिसंबर और मीरपुर में 22-26 दिसंबर तक दो टेस्ट खेलेगा।

Indian Cricket Team : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका मैदान से दूर हो गया टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी 

All-rounder Ravindra Jadeja ruled out of Asia Cup 2022 due to injury

Team India के धाकड़ ऑलराउंडर Ravindra Jadeja चोट के चलते Asia Cup 2022 से मैदान से बाहर हैं। बांग्लादेश दौरे से वह एक बार फिर टीम में वापसी करने वाले थे, लेकिन इस दौरे पर उनका हिस्सा लेना मुश्किल दिखाई दे रहा है। भारत अगले महीने के first week में तीन मैचों की ODI Series के बाद चटगांव में 14-18 दिसंबर और मीरपुर में 22-26 दिसंबर तक दो टेस्ट खेलेगा। इस टूर की शुरुआत से पहले उनके पूरी तरह फिट होने की संभावना काफी कम है।

Indian Cricket Team : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका मैदान से दूर हो गया टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी 

Ravindra Jadeja had surgery on his right knee

Team India के धाकड़ ऑलराउंडर Ravindra Jadeja 33 साल के है। Ravindra Jadeja के दाहिने घुटने में चोट लगी थी। Asia Cup 2022 में वह 2 मैच खेलने के बाद ही बाहर हो गए थे। इसके बाद उनकी इस चोट की सर्जरी भी हुई और तब से ही वह NCA में थे।

Team India for Bangladesh Test

Rohit Sharma (captain), KL Rahul, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Rishabh Pant (wicketkeeper), KS Bharat (wicketkeeper), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Akshar Patel, Kuldeep Yadav, Shardul Thakur, Mohammed Shami , Mohammad Siraj, Umesh Yadav

Indian Cricket Team : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका मैदान से दूर हो गया टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी 

Team India for Bangladesh ODI

Rohit Sharma (captain), KL Rahul (vice-captain), Shikhar Dhawan, Virat Kohli, Rajat Patidar, Shreyas Iyer, Rahul Tripathi, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Ravindra Jadeja, Akshar Patel, Sundar, Shardul Thakur , Mo. Shami, Mohd. Siraj, Deepak Chahar, Yash Dayal.

A BCCI source gave big information

BCCI के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘जडेजा कई मौकों पर अपने चेक-अप और रिहैब के लिए एनसीए गए हैं। अभी तक ऐसी संभावना नहीं दिख रही है कि वह बांग्लादेश दौरे के लिए फिट होंगे। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूर्व चयन समिति ने हालांकि उन्हें फिटनेस हासिल करने की शर्त के साथ टीम में रखा था।

Indian Cricket Team : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका मैदान से दूर हो गया टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी 

India has three options

इस दौरे के लिए भारत के पास off spinner Ravichandran Ashwin,Left arm spinner Akshar Patel औरLeft arm wrist spinner Kuldeep Yadav हैं के रूप में तीन विकल्प है, ऐसे में टीम में चौथे विशेषज्ञ स्पिनर की जरूरत शायद ही हो।