T20 का आखिरी मैच: न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव,इन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की सम्भावना प्रबल जाने बजह -

इन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की सम्भावना प्रबल -
 
 | 
1

Photo by google

T20 का आखिरी मैच: न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव,इन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की सम्भावना प्रबल जाने बजह -

कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी 20I खेलना हैं, जहां पहला मुकाबला बारिश के कारण धूल गया था वहीं दूसरे में भारत को एक बड़ी जीत हासिल हुई थी। दूसरे मैच के प्रदर्शन को देखते हुए कैप्टन हार्दिक पांड्या टीम में तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं।

संजू सैमसन और शुभमन गिल को मिलेगा मौका, ऋषभ पंत का पत्ता कटना तय -
जहां पिछले मैच में ऋषभ पंत और ईशान किशन ओपनिंग करते नज़र आए थे। ऋषभ पूरी तरह से फेल रहे थे ऐसे में आखिरी मैच में उनके बदले शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और ईशान के साथ ओपनिंग करते नज़र आयेंगे।

वहीं मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर के बदले संजू सैमसन को स्थान मिल सकता हैं। श्रेयस ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और वहीं संजू को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए सोशल मीडिया में भी कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।

उमरान मलिक को भी मौका दे सकते है हार्दिक पांड्या 
इसके अलावा टीम में एक और बदलाव नज़र आयेगा। जहां पिछले मैच की तरह ही हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन टीम के ऑल राउंडर होंगे। दीपक ने गेंद से पिछले मैच में कमाल किया था। वहीं वॉशिंगटन के नाम भी एक विकेट रहा था। इसके अलावा तेज गेंदबाजी का नेतृत्व अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज करेंगे।

वहीं भुवनेश्वर कुमार के बदले युवा गेंदबाज उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। मलिक की गति के आगे आईपीएल में बड़े बड़े बल्लेबाज मात खा गए थे। वह लगातार तौर पर 150 से ऊपर की गति पर गेंदबाजी करते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी चहल के हाथों होगी। चहल ने पिछले मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी।

न्यूजीलैडं के खिलाफ आखिरी टी20 में टीम इंडिया की ये रही संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक, युजवेंद्र चहल।क्रेडिट - ट्रेंड खबर