टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड: 15 छक्के, 15 चौके , 86 गेंदों में 192 रन : बल्लेबाजों ने तोड़ा टी20 का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड -

बल्लेबाजों ने तोड़ा टी20 का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड -
 
 | 
2

Photo by google

टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड: 15 छक्के, 15 चौके , 86 गेंदों में 192 रन : बल्लेबाजों ने तोड़ा टी20 का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड -

इफ्तिखार अहमद और शाकिब अल हसन की जोड़ी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशल ने रंगपुर राइडर्स को हराया।

मुंबई । बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 18वें मैच में फॉर्च्यून बरिशल ने रंगपुर राइडर्स को 67 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के हीरो इफ्तिखार अहमद और शाकिब अल हसन की जोड़ी रही। इफ्तिखार अहमद ने शानदार शतक जमाते हुए 45 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 गेंदों में नाबाद 89 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की कमाल पारी के दम पर फॉर्च्यून बरिशल ने 238 रनों का स्कोर खड़ा किया और जवाब में रंगपुर राइडर्स की टीम 171 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच के दौरान शाकिब और इफ्तिखार की जोड़ी ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

दरअसल शाकिब अल हसन और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी अब टी20 क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने में कामयाब रही है। इफ्तिखार और शाकिब ने इस मैच में पांचवें विकेट के लिए 86 गेंदों में 192 रनों की साझेदारी की जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

शाकिब-इफ्तिखार ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड -
पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी टी20 साझेदारी का रिकॉर्ड पहले बर्मिंघम बीयर्स के खिलाड़ी होज़ और मूसले के नाम था जिन्होंने पांचवें विकेट के लिए 171 रन जोड़े थे। हाशिम अमला और ड्वेन ब्रावो ने पांचवें विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की हुई थी लेकिन अब ये कीर्तिमान इफ्तिखार और शाकिब अल हसन के नाम हो चुका है।

इफ्तिखार-शाकिब का वार
बता दें इन दोनों खिलाड़ियों ने मुश्किल में फंसी टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया। फॉर्च्यून बरिशल की टीम पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद इफ्तिखार-शाकिब ने विरोधी गेंदबाजी यूनिट को जैसे तहस-नहस ही कर दिया। दोनों ने मिलकर 15 छक्के और 15 चौके लगाए। दोनों का स्ट्राइक रेट 200 के पार रहा। नतीजा टीम 238 रन बनाने में कामयाब रही।

 इफ्तिखार अहमद ने तो गजब की हिटिंग करते हुए महज 45 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक जड़ा। शाकिब शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी पारी भी कमाल रही । क्रेडिट V CAN NEWS