SPORT : पूर्व कोच का खुलासा, हसीन जहां के कारण ऐसा हो गया था मोहम्मद शमी का हाल

पूर्व कोच का खुलासा
 | 
photo

File photo

पूर्व कोच का खुलासा, हसीन जहां के कारण ऐसा हो गया था मोहम्मद शमी का हाल

Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ साल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 2019 के वर्ल्डकप के बाद से ही मोहम्मद शमी की बॉलिंग में धार लौटी है. हाल ही में भारतीय टीम के साथ बतौर बॉलिंग कोच कार्यकाल खत्म करने वाले भरत अरुण ने अब मोहम्मद शमी को लेकर कई गंभीर बातें बताई हैं कि किस तरह मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी की.

अंग्रेज़ी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में भरत अरुण ने कहा, 'मोहम्मद शमी पूरी तरह से टूट चुके थे, वह गेम को छोड़ देना चाहते थे. लेकिन जब मैंने और रवि शास्त्री ने उनके साथ बात की, तब काफी चीज़ें पता चलीं. मोहम्मद शमी ने कहा था कि वह अपनी जिंदगी से खफा हैं, सबकुछ छोड़ देना चाहते हैं.'

भरत अरुण के मुताबिक, 'हमने मोहम्मद शमी से सीधा कहा कि अगर आप गुस्सा हैं, तो ठीक है लेकिन इसका इस्तेमाल अपनी बॉलिंग में कीजिए. तेज गेंदबाज के लिए गुस्सा बुरी चीज़ नहीं है. हमने मोहम्मद शमी को एक महीने के लिए एनसीए में जाने के लिए कहा, जहां वह फिट हो सकें'.

पूर्व बॉलिंग कोच बोले कि मोहम्मद शमी ने एनसीए में जमकर मेहनत की, अपनी फिटनेस पर काम किया और लौटकर बोले कि अब वह दुनिया हिला सकते हैं.

बता दें कि साल 2018 में मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी रहीं हसीन जहां के बीच रिश्तों में खटास की बात सामने आई थी. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इस मामले में मोहम्मद शमी पर केस भी दर्ज किया गया था, शमी के अलावा उनके भाई पर भी आरोप लगाए गए थे.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी हैं. इन आरोपों के बाद मोहम्मद शमी काफी परेशान थे, कई इंटरव्यू में उन्होंने अपने दर्द को बयां भी किया था. हालांकि, 2018 के बाद से ही टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा है.

आपको बता दें कि हाल ही में जब टी-20 वर्ल्डकप हुआ था, तब पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारण मोहम्मद शमी को काफी ट्रोल किया गया था. ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था, मोहम्मद शमी के बचाव में विराट कोहली, राहुल गांधी समेत कई बड़े नाम आए थे.