ARRESTED : एक्टिवा वाहनों की डिक्की से चुराते थे मोबाइल, दो आरोपी गिरफ्तार

एक्टिवा वाहनों की डिक्की से चुराते थे मोबाइल
 | 
photo

File photo

एक्टिवा वाहनों की डिक्की से चुराते थे मोबाइल, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :  एक्टिवा वाहन के लॉक को बिना तोड़े ही डिक्की से मोबाइल समेत कीमती सामान चोरी करने वाले पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश को पुलिस टीम ने उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपीयो के पास से चोरी किये गए 5 मोबाइल जब्त किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शेखर भास्कर तांडी निवासी सिविल लाइन ने तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया था कि 17 नवंबर को सुबह एक्टिवा में तेलीबांधा गुरुद्वारा के पास स्थित जिम में एक्सरसाइज करने गया था। जिम से वापसी के दौरान बाहर आने पर पता चला कि डिक्की तो खुली हुई हैं पर लॉक नही टूटा है। और डिक्की से मोबाईल ,ब्लू टूथ,पर्स आईडी कार्ड गायब है। प्रार्थी ने इसकी एफआईआर तेलीबांधा थाने में की। पुलिस आरोपियो की तलाश में लगी थी ईसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मरीन ड्राइव तेलीबांधा के पास दो व्यक्ति सस्ते दामों में मोबाइल फोन बेचने की फिराक में है।

पुलिस ने दोनों आरोपियो को चिन्हित कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियो में से सुनील नायक उर्फ गोलू(36) के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। सुनील नायक उर्फ गोलू डीडी नगर थाने के 327 के प्रकरण में भी फरार चल रहा था। उसके साथ ही उसके साथी सत्यम यादव उर्फ सोनू(19) पिता अरविंद यादव खोखो पारा पुरानी बस्ती को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी इतने शातिर थे कि डिक्की का लॉक बिना तोड़े ही सीट के नीचे से हाथ डाल कर डिक्की में रखे मोबाइल व अन्य सामान निकाल लेते थे। इसके लिए सुविधाजनक होने के कारण व एक्टिवा वाहन ही चोरी के लिये चुनते थे। आरोपियो के कब्जे से 5 मोबाइल जब्त किया गया है।