BREAKING : ब्लैकमेलिंग मामला : एक पुरूष सहित 2 महिला गिरफ्तार,मृतक के पत्नी ने की थी शिकायत -

एक पुरूष सहित 2 महिला गिरफ्तार
 
 | 
photo

File photo

ब्लैकमेलिंग मामला : एक पुरूष सहित 2 महिला गिरफ्तार, मृतक के पत्नी ने की थी शिकायत -

छत्तीसगढ़ जांजगीर : अवैध वसूली मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो महिला आरोपी भी शामिल है. पति रेशम लाल ने मरने से पहले अपनी पत्नी सोनिलता को अपनी अय्याशी की कहानी बताई थी. उसने बताया था कि उसका निशा नाम की महिला से फेसबुक और व्हाट्सएप में चैटिंग किया करता था. दोनो में निजी बाते भी होने लगी थी।

महिला ने दोनों का अश्लील वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद निशा ने रेशम लाल को ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 महीनों में 14 लाख रुपए वसूल लिए. यह सारी बात रेशम लाल ने मरने से पहले अपनी पत्नी सोनीलता को बताई. पति के मरने के बाद सोनीलता ने मामले की शिकायत नवागढ़ थाने में की थी।

 मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें से 2 महिला ओर एक पुरुष शामिल है।

पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार महिला सुजाता बोहिदार और रंजीता बोहिदार ही नाम बदलकर फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थी. इन्हीं लोगों ने रेशमलाल से बातचीत की और अश्लील वीडियो बना लिया. फिर ब्लैकमेल कर अवैध वसूली भी की. दोनों महिला के साथ उनका एक साथी विजय रात्रे भी शामिल है, जो महिलाओं के साथ रहता था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 3 बैंक पासबुक, 4 एटीएम, 1 बाइक, 1 मोबाइल, 10 सिम समेत कुल 1 लाख 70 हजार का सामान जब्त किया है. पुलिस ने तीनों आरोपी सुजाता बोहिदार, विजय रात्रे और रंजीता बोहिदार के खिलाफ धारा 384 दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।