6 से 10 मई तक 20 ट्रेन रद्द : 65 ट्रेनो का बदला गया रूट

6 से 10 मई तक 20 ट्रेन रद्द :
 | 
1

Photo by google

उर्कुरा से पकड़नी पड़ेगी ट्रेन , बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है

रायपुर।  रायपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर 7 पर केबिन फुट ओवर ब्रिज वाल्टियर लाईन को जोडने का कार्य के लिये रायपुर डिआरएम संजीव कुमार ने 7 दिनो के लिये रेल्वे बोर्ड से बन्द करने के की अनुमती मागी है! जिसके कारन रायपुर रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 20 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है और 65 ट्रेनो का रूट बदला गया है! यात्रियो को असुविधा ना हो इसलिये रेल्वे ने उर्कुरा से ट्रेनो को चलाया जारहा है जिसके लिये बस की सुविधा कराई जाएगी ।

रेल्वे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर यात्रियो को ब्लाक के दौरान असुविधा ना हो इसके लिये रेल मंडल ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है 138 व 0771-2252500 जारी किया गया है यात्रिओं को पुछताछ नम्बर एवं हेल्पडेस्क पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं! रेल्वे ने कहा की किसी यात्री को कोई परेसानी नही होगी इसके लिये रेल्वे स्टेशन मे भी पुरी जानकारी दी जारही है ।


रायपुर बिलासपुर रेल मार्ग पुरी तरह से बंद रहेगा यही वहज है की दुर्ग से दाधापारा -उसला होकर कटनी मार्ग से चलने वाली सभी ट्रेनो का मार्ग बदला गया है । इसी तरह मुंबई हावड़ा वाली सभी गाड़ियो का मार्ग बदल दिया गया है । कटनी मार्ग से रायपुर और दुर्ग पर चलने वाली गाड़ियो को उसला पुर मे ही समाप्त कर दिया जायगा। दुर्ग और महासमुंद से भी नही आयेगी कोई ट्रेन।Vcan news