खबर का बड़ा असर: कुंभकर्णी नींद से जागा पर्यावरण विभाग, NTPC को भेजा नोटिस, डस्ट ने लोगों की नर्क कर दी जिंदगी, कई परिवार गंभीर बीमारी के शिकारबड़ा...

 कुंभकर्णी नींद से जागा पर्यावरण विभाग
 | 
1

File photo

कुंभकर्णी नींद से जागा पर्यावरण विभाग, NTPC को भेजा नोटिस, डस्ट ने लोगों की नर्क कर दी जिंदगी, कई परिवार गंभीर बीमारी के शिकार

बिलासपुर। एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. NTPC की राख लोगों को मौत के मुंह में धकेल रही है. इलाके में राख का गुबार लोगों को बीमार कर दिया है. खबर को LALLURAM.COM ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पर्यावरण विभाग ने NTPC को नोटिस जारी किया है.

दरअसल, सीपत एनटीपीसी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुखरीपाली और आस पास के कई गांवों में राख कोहरा बनकर छाया हुआ है, जिससे इलाके में धुंध पसरा हुआ है. जिधर देखो उधर राख का गुबार है.

गतोंरा के आसपास स्थित ग्रामीणों ने एनटीपीसी के खिलाफ राखड़ की समस्या के खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था. इसके पहले LALLURAM.COM ने राखड़ की समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था, जिसके बाद पर्यावरण विभाग नींद से जागा और NTPC को नोटिस भेजा.

पर्यवारण विभाग ने एनटीपीसी को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द ग्रामीणो की समस्याओं का हल करने के निर्देश दिए हैं. एनटीपीसी से निकलने वाले राखड़ को सुखरीपाली रैलियां राख में डंप किया जा रहा, जिसपर तत्काल रास्ता निकालने के निर्देश दिए हैं.

NTPC की राखड़ डैम से राख उड़कर ग्रामीणों के घरों में जा रहा है. इससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ग्रामीणों को राखड़ बीमार कर रहा है. कई लोगों को सांस लेने में तकलीफें हो रही हैं, लेकिन NTPC और जिम्मेदार आंख पर पट्टी बांध कर बैठे हैं.साभार