बड़ी खबर : इस विभाग के कर्मचारी हुए बेरोजगार, निकाले गए नौकरी से

इस विभाग के कर्मचारी हुए बेरोजगार
 | 
1

File photo

इस विभाग के कर्मचारी हुए बेरोजगार, निकाले गए नौकरी से

बिलासपुर। आदिम जाति कल्याण कल्याण विभाग के कर्मचारियों को जबरन काम से निकाल दिया है। इससे कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। कर्मचारियों को काम से निकालने के लिए शासन से कोई आदेश नहीं है। कर्मचारियों ने काम पर लेने की मांग करते हुए कलेक्टर डा. सरांश मित्तर को ज्ञापन सौंपा है। इसके अलावा कर्मचारियों ने अन्य मांग पूरी करने के लिए भी कहा है।

आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष जगजीवन राम ने अपनी शिकायत में बताया कि जिले के अलग-अलग सरकारी विभाग व बंगले में आदिम जाति कल्याण विभाग करीब 250 से अधिक कर्मचारी ड्यूटी करते आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने दो माह पहले अचानक आधे कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है। राज्य शासन से कोई आदेश भी नहीं आया है।