IAS अफसर STORY : 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में हुआ फेल, अब है IAS अफसर

10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में हुआ फेल
 | 
1

File photo

10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में हुआ फेल, अब है IAS अफसर

रायपुर। एक शख्‍स 13 बार फेल हुआ, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी, हर बार बिखरे हुए हौसले को बटोरा और नए जोश के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगे रहे. आखिरकार वे अपने टारगेट UPSC को भेदने में कामयाब रहे और IAS बन गए.

इस अधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि वो कब-कब और किन मौकों पर फेल हुए. IAS अधिकारी का ट्वीट अब वायरल हो गया है. इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए. वहीं कई लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया है. जो लोग विभिन्‍न परीक्षाओं में सफल नहीं हो पा रहे हैं, उनके लिए यह ट्वीट रोशनी की एक नई किरण की तरह है. आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) 2009 बैच के छत्‍तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं. आईएएस अवनीश शरण अक्‍सर कई प्रेरणादायक ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्‍होंने अपनी असफलता से जुड़ा किस्‍सा ट्वीट कर बताया. उन्‍होंने बताया कि वो 13 बार फेल हुए और फिर UPSC परीक्षा क्रैक की. 

कब कब हुए फेल... CDS : फेल CPF: फेल राज्य लोक सेवा आयोग: 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल UPSC सिविल सेवा परीक्षा : 1. प्रथम प्रयास में साक्षात्कार में फेल. इस तरह 2+10+1= 13 बार वो फेल हुए.