गुजरात चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत उतरे सड़को पर,कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की -

कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की -
 
 | 
1

Photo by google

गुजरात चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत उतरे सड़को पर, कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की -

रायपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी मैदान में उतर चुकी हैं, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री व गुजरात विधान सभा चुनाव प्रभारी श्री अमरजीत भगत गुजरात प्रवास के दौरान आज खेड़ा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले दसकरोई विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा कर क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित किया। साथ ही स्थानीय जन समस्याओं और मुद्दों और उसके समाधान को केंद्र में रखकर कांग्रेस के वरिष्ठ और स्थानीय नेताओं के साथ चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की।

इसके पश्चात श्री भगत ने ग्राम हिराणीया दादा, विकासखण्ड धोलक (जिला अहमदाबाद) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजनों से मुलाकात की। लोकसभा क्षेत्र खेड़ा के अंतर्गत आने वाले इस ग्राम में लोगों ने आत्मीयता से स्वागत किया। ग्राम करोल में मेमदाबाद के कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रविजय सिंह परमार के पक्ष में प्रचार और जनसंपर्क किया और उनके पक्ष में वोट कर उन्हें विजय बनाने की अपील की।

श्री भगत ने कहा कि : जन चौपाल के माध्यम से कांग्रेस हर व्यक्ति, हर वर्ग की बात सुन रही है और उनके भरोसे तक पहुंच रही है, बीजेपी की जुमले वाली सरकार को गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मैदान में उतर चुका है, और निश्चित ही हम गुजरात मे कांग्रेस का परचम लहरायेंगे।