छापेमारी : आयकर विभाग की स्टील और पॉवर प्लांट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, घर, ऑफिस और प्लांट में खंगाले जा रहे दस्तावेज…

आयकर विभाग की स्टील और पॉवर प्लांट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
 | 
1

File photo

आयकर विभाग की स्टील और पॉवर प्लांट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, घर, ऑफिस और प्लांट में खंगाले जा रहे दस्तावेज…

रायपुर। आयकर विभाग ने स्टील और पॉवर प्लांट कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. विभाग की अलग-अलग टीमों ने निर्माण टीएमटी, ग्रैविटी स्पंज एंड पॉवर, घाकुन स्टील और मारुति फेरो के ऑफिस, प्लांट के अलावा संचालकों के घर पर भी छापा मारकर दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, ग्रेविटी फेरस और धनकुण्ड स्टील के मालिक धीरज सुराना, भवानी मोल्डर्स के सुनील अग्रवाल और निर्माण टीएमटी के मालिक राजेश तोला के रायपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत खरोरा में दबिश दी गई है. मोवा स्थित लक्सोरा, फरिश्ता काम्प्लेक्स और वोल्फोर्ट सिटी में आईटी की टीम ने सुबह तड़के 6 बजे दबिश देने के साथ सभी कारोबारियों के मोबाइल जब्त कर लिए. इसके साथ दूसरे किसी भी शख्स को अंदर आने से मना कर दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया.साभार