ख्वाब देखे, लोग मिले, कारवाँ बना- ग्रीन आर्मी -

कारवाँ बना- ग्रीन आर्मी -
 
 | 
1

Photo by google

ख्वाब देखे, लोग मिले, कारवाँ बना- ग्रीन आर्मी -

रायपुर । ख्वाब देखना और उसे कैसे पूरा किया जा सकता है ये साबित किया है ग्रीन आर्मी ग्रुप की सम्मानित सदस्य संगीता देवांगन जी ने। महज़ 20 - 25 दिनों पूर्व की बात होगी जब उन्होंने देवपुरी के बच्चों और महिलाओं की प्रतिभाओं को सामने लाने का ख्वाब देखा।अपने इस सपने की चर्चा उन्होंने ग्रीन आर्मी देवपुरी वार्ड के अध्यक्ष श्री आर डी दहिया जी से की और फिर क्या था देखते ही देखते समर्पित लोगों का एक कारवाँ आयोजन के लिए निकल पड़ा।

ग्रीन आर्मी देवपुरी के द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महिला बच्चों और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

1

देवपुरी स्थित आमा तालाब के पास आयोजित उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कैबिनेट मंत्री दर्जा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे, पार्षद श्रीमती सीमा विष्णु बारले, पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले, विधायक प्रतिनिधि चंपालाल देवांगन, RDA सदस्य हीरेन्द्र देवांगन, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आर के कश्यप और वरिष्ठ अधिवक्ता वीएन मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहां की मकर संक्रांति के अवसर पर ग्रीन आर्मी के द्वारा पतंग काट प्रतियोगिता और अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करना । प्रतियोगिता के साथ साथ वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाना अपने आप में एक बहुत बड़ा अनुकरणीय कार्य है।

विधायक श्री शर्मा ने ग्रीन आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की । उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण अभियान को जीवन में आत्मसात करने की बात कही । साथ ही उन्होंने शास्त्रों में वृक्षारोपण से होने वाले लाभ की भी जानकारी उपस्थित जनों को दी। 

3

विधायक श्री शर्मा ने देवपुरी के आयोजकों और ग्रीन आर्मी से जुड़े अपने परिचितों का नाम उल्लेख करते हुए आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी।
 
बाद में ग्रीन आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में आयोजकों का हौसला अफजाई किया। श्री दुबे ने प्रतियोगी बच्चों के सामने शोले फिल्म के गब्बर सिंह के अंदाज में प्रतियोगिता का एलाउंसमेंट करते हुए सभी का मनोरंजन किए और माहौल को पारिवारिक वातावरण देने में श्री दुबे ने अहम भूमिका निभाई।समय और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का संचालन डी शुक्ला, आर डी दाहिया, अमिताभ दुबे और विद्याभूषण दुबे के द्वारा किया गया ।

ग्रीन आर्मी के वे तमाम लोग इस आयोजन में शामिल हुए, बावजूद इसके कुछ ऐसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोग हैं जिनके बिना आयोजन पूरा नहीं हो सकता।

पार्षद प्रतिनिधि श्री ऋषि बारले, पूर्व पार्षद श्री हीरेन देवांगन, वरिष्ट कांग्रेसी श्री चम्पा देवांगन, पवन साहू, डॉ पंचराम साहू, खेदु राम साहू, शंकर गिलहरे, गजेंद्र साहू, केशव साहू, रामेश्वर साहू, अर्जुन लहरी, राजा खेलनदास जोशी, दिलीप साहू, भरत लाल साहू, डॉ पंचराम साहू खेदु राम साहू ,किगजेंद्र साहू, केशव साहू, शंकर लाल गिलहरे, जितेंद्र साहू,खेदु राम साहू, सुकालू साहू,  संगीता देवांगन, नीरज देवांगन, अधिवक्ता व्ही एन मिश्रा, दिनेश मिश्रा , लिलेश्वर साहू, वेद व्यास मिश्रा, आर आर वैष्णव, धर्मेंद्र शुक्ला, श्रीमति खुशबू दहिया, श्रीमती पार्वती ध्रुव, विनोद यादव, विनय चोरे जी, के बी अग्रवाल,भरत लाल साहू, प्रकाश राव, आर एन शर्मा, कर्मकार जी, संजय भौमिक, नीरज तिवारी, जिया उल हक, श्री आर डी दाहिया,श्री अहिन पॉल, श्री भाबोतोष मित्रा, श्री मंटू बाइन के साथ आस पास के लोग सामिल थे।