वी एल एम स्कूल वार्षिक महोत्सव की शुरुआत सरस्वती मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर वार्षिक महोत्सव की शुरुआत हुई -

दीप प्रज्वलन कर वार्षिक महोत्सव  की शुरुआत हुई -
 | 
5

Photo by google

वी एल एम स्कूल वार्षिक महोत्सव की शुरुआत सरस्वती मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर वार्षिक महोत्सव  की शुरुआत हुई -

रायपुर। वी एल एम स्कूल वार्षिक महोत्सव की शुरुआत सरस्वती मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर वार्षिक महोत्सव  की शुरुआत हुई, वार्षिक महोत्सव की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन जेपी पांडे स्कूल  के डायरेक्टर निवेश पांडे और प्रिंसिपल श्रुति पांडे उपस्थित थी और खिलोरा गांव जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

2

वी एल एम स्कूल द्वारा वार्षिक महोत्सव मनाया गया इसमें नर्सरी के बच्चे से लेकर 12वीं क्लास के बच्चों ने डांस की प्रस्तुति  दी नर्सरी के बच्चों से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने अलग-अलग गाने में अपनी प्रस्तुति दी किसी ने छत्तीसगढ़ी गाने पर तो किसी ने देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति दी

2

निमेश पांडेय डायरेक्टर बी एल एम स्कूल -
प्रत्येक वार्षिक महोत्सव करवाते हैं बच्चों के हेडन टैलेंट को सामने लाने के लिए प्रत्येक वर्ष एनुअल फंक्शन करते हैं और बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं इसमें टीचर लोग का बहुत सहयोग होता है  क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों को डाल कर आना उनको प्रैक्टिस कर आना और फिर उनको प्रभाव पर हमें कराना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है बच्चों के डांस की थी देशभक्ति और कोरोना से कैसे लड़े है इस थीम पर पर बच्चों ने डांस किया है।

2