टाटीबंध कॉलोनी बाजार में बनाये जा रहे अवैध दुकान के निर्माण के खिलाफ सब्जी व्यापारी संघ और वार्ड वासी -

टाटीबंध की जायज मांगो को आम आदमी पार्टी का समर्थन -
 
 | 
1

Photo by google

टाटीबंध कॉलोनी बाजार में बनाये जा रहे अवैध दुकान के निर्माण के खिलाफ सब्जी व्यापारी संघ और वार्ड वासी -

साप्ताहिक फुटकर सब्जी व्यापारी कल्याण संघ टाटीबंध की जायज मांगो को आम आदमी पार्टी का समर्थन

आम आदमी पार्टी ने किया टाटी बंध के फुटकर सब्जी वालो को हटाए जाने का विरोध सौंपा ज्ञापन

रायपुर। आज टाटीबंध में साप्ताहिक फुटकर सब्जी व्यापारी कल्याण संघ के साथ आम आदमी पार्टी ने जोन कार्यालय पहुच कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से फुटकर सब्जी वालो को हटाए जाने का विरोध जताया व एक ज्ञापन सौंपा।

2
 
ज्ञात हो कि साप्ताहिक फुटकर सब्जी व्यापारी कल्याण संघ वर्तमान आने वाले टाटीबंध कॉलोनी व्यापार परिसर में हाऊसिंग बोर्ड जोन कबीर नगर द्वारा कॉलोनी बाजार परिसर में दुकान एवं मकान बनाये जा रहे हैं । स्थानीय फुटकर व्यापारियों का कहना है जिस स्थान में विगत 35 वर्षों से साप्ताहिक बाजार दिन सोमवार एवं गुरूवार सब्जी व्यापार का संचालन किया जाता है,उसे आज हटाने का काम किया जा रहा है जो गलत है । 

आम आदमी पार्टी के नेताओ ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि सब्जी बाजार को हटाना हाऊसिंग बोर्ड मण्डल की अव्यवस्था को दर्शाता है । बाजार को हमेशा के लिए समाप्त कर मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्स निर्माण कराना उचित नहीं है।

नेताओ ने बताया की जिस स्थान पर विगत 13-01- 2020 से समस्त कॉलोनी वासी को मकान निर्माण से पूर्ण बच्चों के खेलने के स्थान सुनिश्चित किया है जिसकी सूचना समस्त विभागों को है जिसमे

1. हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष महोदय
2. माननीय कलेक्टर महोदय
3. माननीय पुलिस अधिकारी जी
4. माननीय क्षेत्रीय विधायक जी
5. माननीय महापौर महोदय जी
6. वार्ड पार्षद महोदय जी 
7. हाऊसिंग बोर्ड

उसके  बावजूद हाऊसिंग बोर्ड कबीर नगर जोन मण्डल द्वारा टाटीबंध कॉलोनी बाजार परिसर में इस तरह का निर्माण करना अनुचित है।

3

ज्ञापन के माध्यम से सब्जी व्यापारी संघ  और आप नेताओं ने निगम प्रशासन से अनुरोध किया गया कि समस्त व्यापारी के हितों को ध्यान में रखकर सब्जी व्यापारियों की उसी स्थान पर  दुकानदारी हेतु समुचित व्यवस्था की जाना चाहिए। साथ बच्चों के खेलने के पार्क को भी ना उजाड़ा जाये आखिर बच्चे खेलने कहां जायेंगे?

निवासियों ने बताया कि उक्त स्थान पर छ.ग. सरकार द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है व जिसका पार्किंग स्थल के साथ सामुदायिक दुर्गा स्थापना एवं सामुहिक डांडीया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए दुर्गा चबुतरा का निर्माण किया है।

4

आम आदमी पार्टी की ओर से मुन्ना बिसेन, सूरज उपाध्याय, नंदन सिंह, शंकर सिंह, राज शर्मा सागर क्षिर सागर, अनुषा जोसेफ्, विरेन्द्र् पवार, महेंद्र बिसेन, विनोद चंद्राकर, नरेंद्र ठाकुर, संतोष कुशवाहा, पलविंदर सिंघ पन्नू, जसबीर सरदार,धीरज ताम्रकार, मुकेश देवांगन, नीरज चंद्राकर, हरमीन्दर सिंघ सहित अन्य साथी समर्थन देने पहुंचे।