GYM : कलेक्टर ने जिम के संचालन पर लगाई रोक

कलेक्टर ने जिम के संचालन पर लगाई रोक
 | 
photo

File photo

कलेक्टर ने जिम के संचालन पर लगाई रोक

सूरजपुर। सूरजपुर के प्रतापपुर इलाके में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं इसको लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. प्रतापपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक हो गई, जिसको देखते हुए अब यहां नई पाबंदियां लगाई जा रही हैं.

अब जनपद पंचायत प्रतापपुर क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सभी गैर-व्यवसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. प्रतापपुर क्षेत्र के सभी शासकीय और गैरशासकीय शिक्षण संस्थान जिसमें कोचिंग, ट्यूशन संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगे.

इन पर रहेगी पाबंदी

वहीं स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, प्ले स्कूल संचालन की अनुमति नहीं होगी, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. इसके अलावा जिम पर पाबंदी रहेगी. वहीं जरूरत पड़ने पर 15-16 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए स्कूल परिसर में कोविड गाईडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जा सकेगा.