आंधी-तूफान ने दिखाया रौद्र रूप, पेड़ और बड़े-बड़े होर्डिंग्स गिरे

आंधी-तूफान ने दिखाया रौद्र रूप
 
 | 
1

Photo by google

आंधी-तूफान ने दिखाया रौद्र रूप, पेड़ और बड़े-बड़े होर्डिंग्स गिरे

सरगुजा/बतौली। 3 दिन से लगातार चल रहे तेज हवा,अंधड़,आंधी-तूफान ने आज दोपहर बाद अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। और काफी तेज हवाएं चलने लगी। इससे बड़े-बड़े होर्डिंग्स फट गए। बगीचा चौक बतौली में एक फल दुकान की पीछे बस स्टैंड में एक पेड़ गिर गया। पेड़ के साथ विघुत तरंगित तार और बीएसएनल के फोन केबल टूट गए हैं। इस घटना से 2 घंटे विद्युत व्यवस्था बाधित रही। बीएसएनएल के केबल टूटने से इंटरनेट सुविधा बन्द हो गई है।

पेड़ टूटने से 1 घंटे तक आवागमन मैं व्यवधान उत्पन्न हुआ।बाद में पुलिस की 112 की टीम ने आकर पेड़ काटकर हटाया तब रास्ता साफ हो सका। दोपहर 1:30 बजे से लगातार चल रहे अंधड़ तूफान के साथ एक घंटा तक लगातार झमाझम बारिश हुई। उसी दरमियान बस स्टैंड बतौली में एक फल दुकान के पीछे लगी एक पेड़ धराशाई होकर गिर गया। पेड़ के साथ 10 फीट ऊंचाई का दीवाल गिर गया। जब दीवार गिरा उस समय फल दुकान के संचालक विकास गुप्ता दुकान में नहीं थे,इस कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दुकान में दीवाल के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे अगर कोई व्यक्ति होता तो मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो सकता था। लगातार हो रही बारिश के कारण सभी लोग अगल बगल के पक्के दुकानों में आसरा लिए हुए थे,जिसके कारण अनहोनी नहीं हो सकी।ग्रामो में विवाह का सीजन चल रहा है जिससे बतौली के हृदय स्थल बगीचा चौक में भारी भीड़ रहती है।JSR