White Hair Treatment: बालों को जड़ से काला कर देंगे ये खास घरेलू उपाय , जानिए कैसे करें यूज

बालों को जड़ से काला कर देंगे ये खास घरेलू उपाय 
 | 
w

Photo by google

White Hair Treatment: बालों को जड़ से काला कर देंगे ये खास घरेलू उपाय , जानिए कैसे करें यूज

White Hair Treatment: बालों को जड़ से काला कर देंगे ये खास घरेलू उपाय,जानिए कैसे करें यूज। आज के समय की खराब जीवनशैली, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते बालों का समय से पहले सफेद होना आम बात हो गई है। वैसे तो सफेद बालों को काला करने के लिए बाजार में आपको कई तरह के हेयर डाई,कलर या मेंहदी आदि आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन ये सारी चीजें कई हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए कुछ खास घरेलू उपाय कर सकते हैं। तो चलिए हम यहां आपको बताएं कि आप किन तरीकों से सफेद बालों को काला कर सकते हैं? आइये आपको बताते है डिटेल में…

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) से वापस आएगा बालों में कालापन

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) से वापस आएगा बालों में कालापन Aloe Vera Gel का यूस हम अक्सर चेहरे और त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन ये बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। आप इसके Gel को नींबू के रस के साथ मिलाकर Pest तैयार कर लें और इसे बालों में लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें, रेगुलर ऐसा करने से बालों में कालापन फिर से वापस आ जाएगा।

प्याज (Onion) की मदद से सफेद बालों को करें काला

प्याज (Onion) की मदद से सफेद बालों को करें काला प्याज के बिना सब्जी का जायका अधूरा सा लगता है, लेकिन इस बेहतरीन सब्जी का इस्तेमाल बालों को नेचुरली काला करने के लिए भी किया जा सकता है। हर दिन आप नहाने से करीब 30 मिनट पहले बालों में प्याज (Onion) का पेस्ट लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको इस पेस्ट का असर दिखने लगेगा।

काली मिर्च (Black Pepper) इस्तेमाल से सफेद बाल होंगे काले

काली मिर्च (Black Pepper) इस्तेमाल से सफेद बाल होंगे काले काली मिर्च का इस्तेमाल हम खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से बाल फिर से काले हो सकते हैं। इसके लिए साबुत काली मिर्च को पानी में उबाल लें और ठंडा करने के बाद सिर पर डालें। अगर रेगुलर इस विधि को अपनाएंगे तो कुछ ही दिनों में सफेद बाल फिर से डार्क हो जाएंगे।

गाय के दूध (Cow Milk) की मदद से सफेद बालों को करें काला

गाय के दूध (Cow Milk) की मदद से सफेद बालों को करें काला। गाय के दूध के कुदरती फायदों से तो हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या कभी आपने इसके जरिए सफेद बालों को काला करने की कोशिश की है, अगर नहीं, तो आज से ही हफ्ते में कम से कम एक बार बालों गाय का दूध लगाएं और फिर डार्क हेयर वापस आने लगेंगे।

(डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें।  समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है।)साभार - betul samachar