8 लाख रूपए कीमत में लॉन्च होंगी अलग अलग कंपनियों की कुल 15 नई गाड़ियां, देखें कौन सी है सबसे बेस्ट -

15 नई गाड़ियां, देखें कौन सी है सबसे बेस्ट -
 
 | 
1

File photo

8 लाख रूपए कीमत में लॉन्च होंगी अलग अलग कंपनियों की कुल 15 नई गाड़ियां, देखें कौन सी है सबसे बेस्ट -

best suv under 8lack
आपको बता दें कि यह काफी अच्छी खबर है कि अगले आने वाले 7 से 8 महीने में भारत में कुछ नई गाड़ियों को लांच किया जाएगा. जिसमें हुंडई महिंद्रा टाटा और मारुति सुजुकी अपनी 3-3 गाड़ियों को लॉन्च करेगी।

हाल ही में भारत में इस साल कई गाड़ियां लांच की गई हैं. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन की हुई है. वहीं सिट्रोएन ने अपनी पहली छोटी हैचबैक C3 को भी लॉन्च किया है. इसके अलावा मारुति ने नई ऑल्टो K10, नहीं भेजा Xl6 और नई सेलेरियो को लॉन्च किया है. वही अंदाज़ के हिसाब से इस साल तक भारत में 12 गाड़ियां लांच की जायेंगी।

वही खबरों की मानें तो आने वाले 6,7 महीने में 15 और नई गाड़ियां भारत में लांच होने वाली है. इसमें हुंडई महिंद्रा और टाटा कम से कम अपनी तीन तीन गाड़ियों को लॉन्च करेगी. वही मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा आ रही है. जो एसयूवी हुंडई की क्रेटा को कड़ी टक्कर देने वाली है. और इसमें ऑल व्हील ड्राइव के साथ हाइब्रिड इंजन भी होगा. इसमें तकरीबन 28 किलोमीटर की माइलेज मिलेगी।

साथ ही इस कार को टोयोटा अपनी फैक्ट्री में बनाएगी. वहीं बाजार में अर्बन क्रूजर हाय राइडर के नाम से इसे पेश किया जाएगा. इसमें 1.5 लीटर का इंजन होगा जो ब्रेजा में आता है. और इसकी कीमत भी ब्रेजा के आसपास रखी जाएगी. साथ ही इसके अलावा टोयोटा लैंड क्रूजर 300 भी लॉन्च करेग. जिसकी कीमत 2 करोड़ के आसपास रखी जाएग. जानकारी के मुताबिक 3,4 महीने में इसके लांच होने की उम्मीद की जा रही है।

महिंद्रा भारत में जनवरी में अपनी XUV 400 को लॉन्च करेगी. बाइक की कीमत 16 से 18 लाख रुपए तक रखी गयी है. और यह गाड़ी टाटा नेक्सन को टक्कर दे रही है. इसके साथ महिंद्रा बोलेरो थार के नये डोर मॉडल को भी लॉन्च करेगा. जो 2022, 2023 में देखने को मिल सकता है. मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा के अलावा जिम्मी एसयूवी के मॉडल पाइप को भी लॉन्च करेगी. और वही कुछ 15 से 16 गाड़ी है जो अगले 6 से 7 महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। साभार- Taza Hindi Samachar