री-लॉन्चिंग का एलान: 2 दिसंबर 2022 को री-लॉन्च होगी सर्विस, अब तीन अलग-अगल रंगों में होगा टिक मार्क -

अब तीन अलग-अगल रंगों में होगा टिक मार्क -
 
 | 
1

Photo by google

री-लॉन्चिंग का एलान: 2 दिसंबर 2022 को री-लॉन्च होगी सर्विस, अब तीन अलग-अगल रंगों में होगा टिक मार्क -

एलन मस्क ने ट्विटर Blue सर्विस की री-लॉन्चिंग का एलान कर दिया है। ट्विटर Blue को दो दिसंबर को फिर से लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर Blue एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है। ट्विटर Blue की री-लॉन्चिंग के साथ ही अब ट्विटर के टिक (चेक मार्क) का रंग भी अलग-अलग होगा।

ट्विटर पर गोल्ड चेक मार्क - कंपनी के लिए, ग्रे सरकार के लिए और ब्लू टिक आम आदमी के लिए होगा। इसके अलावा सभी वेरिफाइड अकाउंट का फिर से वेरिफिकेशन होगा। इससे पहले ट्विटर पर ब्लू टिक राजनेता, मशहूर हस्तियां, पत्रकार और सेलेब्रिटी के लिए होता था। एलन मस्क ने ट्विटर Blue की री-लॉन्चिंग में देरी को लेकर माफी भी मांगी है।

ट्विटर ब्लू के लिए देने होंगे पैसे -
ट्विटर Blue के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। कहा जा रहा है कि भारत में ट्विटर Blue की कीमत 720 रुपये होगी, हालांकि अमेरिका और अन्य देशों में इसकी कीमत 8 डॉलर बताई जा रही है। नई सर्विस के अलावा वर्चुअल जेल पर भी काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि नए अपडेट के बाद पॉलिसी उल्लंघन होने पर यूजर्स के अकाउंट वर्चुअल जेल की सजा होगी और अकाउंट के साथ यह भी बताया जाएगा कि बैन कब हटेगा।

 बैन अकाउंट होंगे बहाल -
एलन मस्क ने कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित खातों के लिए 'सामान्य माफी' शुरू करेंगे। मस्क ने ट्विटर पर लिखा, "जनता ने अपनी राय दे दी है। माफी अगले सप्ताह से शुरू हो रही है। वोक्स पॉपुली, वोक्स देई।" वोक्स पॉपुली, वोक्स देई एक लैटिन मुहावरा है जिसका अर्थ है "जनता की आवाज, ईश्वर की आवाज है।" क्रेडिट - AT न्यूज