Apple फिर साबित हुआ Life Saver, 180 फिट ऊंचाई से गिरे शख्स की बचाई जान

15 मंजिला नीचे गिरे व्यक्ति की बचाई जान
 
 | 
1

 Photo by google

Apple फिर साबित हुआ Life Saver, 180 फिट ऊंचाई से गिरे शख्स की बचाई जान

नई दिल्ली। हमने कई बार सुना है कि Apple Watch ने लोगों की जान बचाई है। Apple Watch में कई ऐसे फीचर हैं जो कई बार लाइफ सेवर बन जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा वाक्या सामने आया है जो आपको चौंका देगा। महाराष्ट्र के स्मिथ मेहता के साथ ट्रैकिंग के दौरान एक हादसा हुआ जिसमें वो ट्रैक करते समय करीब 142 से 180 फीट नीचे गिर गए। जब उनके पास कोई कॉन्टैक्ट का साधन नहीं था तब उन्होंने अपनी Apple Watch के जरिए माता-पिता से कॉन्टैक्ट किया। उनका ये पूरा एक्सपीरियंस आज हम उनकी मुंह जुबानी आपको बता रहे हैं। 

स्मिथ मेहता ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया, जब वो ट्रैक पर गए थे तब उनके पास उनका बैग नहीं था। उनके पास और उनके दोस्तों के पास 4 बैग थे तो उन्होंने फैसला किया कि वो 2 बैग ही लेकर जाएंगे क्योंकि इन्हें कैरी करना आसान है। पूरे रास्त वो बैग एक-दूसरे के साथ स्विच कर सकते हैं। उनका फोन उनके पास नहीं था, वो किसी दूसरे बैग में था। तो गिरने के बाद फोन से कॉन्टैक्ट करना तो संभव ही नहीं था। जब मैं 142 से 180 फीट (करीब 15 मंजिला ऊंचाई होती है) नीचे गिरा तो अपने माता-पिता से कॉन्टैक्ट करने का एक ही तरीका था और वो Apple Watch था। इसमें Jio 5G ई-सिम थी। जियो के नेटवर्क वहां पर अच्छे और तो मुझे Apple Watch से कॉन्टैक्ट करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

मैंने अपने माता-पिता को कॉल किया और वो जल्द से जल्द मेरे लिए रेस्क्यू टीम भेजने में सक्षम रहे। हालांकि, रेस्क्यू टीम पहुंचने में थोड़ा समय लगा क्योंकि उसी जगह पर 6 रेस्क्यू ऑपरेशन्स चल रहे थे। शायद अगर मेरे पास Apple Watch न होती तो मेरे पास मदद पहुंचने में और देर लग सकती थी। तो इस पूरी स्थिति में Apple Watch ने मेरी सबसे ज्यादा मदद की।

स्मिथ के मुताबिक, Apple Watch के बेस्ट फीचर्स क्या हैं: जब हमने उनसे पूछा कि Apple Watch के बेस्ट फीचर्स उनके हिसाब से क्या हैं तो उन्होंने बताया-

ई-सिम: स्मिथ का कहना है कि Apple Watch में ई-सिम होना एक बेस्ट फीचर है। इसके साथ आपको आपके फोन की भी जरूरत नहीं होती है। अगर आपके पास आपका फोन न भी हो तो भी आप Apple Watch के जरिए अपने दोस्तों से या परिवारवालों से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

मेडिकेशन्स रिमाइंडर: स्मिथ अपने सभी मेडिकेशन्स के रिमाइंडर इस पर फीड कर रखते हैं। इससे वो अपनी कोई भी दवाई मिस नहीं करते हैं। यह फीचर लोगों के लिए भी बेहद मददगार साबित हो सकता है खासतौर से उन लोगों के लिए जो अपनी दवाई समय पर लेना भूल जाते हैं।

हेल्थ फीचर: इसके हेल्थ फीचर्स काफी अच्छे हैं। इसमें आपको कई बेहतर फीचर्स मिलते हैं जिनसे आप अपनी हेल्थ का पूरा ट्रैक रख पाएंगे स्मिथ ने बताया कि वो करीब 28 दिनों तक हॉस्पिटल में थे। इस दौरान उन्होंने वॉच से ही अपना ECG और ब्लड ऑक्सीजन टेस्ट किया। रिजल्ट करीब-करीब एक्यूरेट ही रहे। क्रेडिट नवभारत टाइम्स