नए मॉडल में Bajaj Platina 110 आ रही ABS सिस्टम के साथ, जबरदस्त माइलेज और तूफानी फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी सनसनी

नए मॉडल में Bajaj Platina 110 आ रही ABS सिस्टम के साथ
 | 
5

Photo by google

नए मॉडल में Bajaj Platina 110 आ रही ABS सिस्टम के साथ, जबरदस्त माइलेज और तूफानी फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी सनसनी

New Bajaj Platina 110 ABS : नए मॉडल में Bajaj Platina 110 आ रही ABS सिस्टम के साथ, जबरदस्त माइलेज और तूफानी फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी सनसनी देश के प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं बजाज कंपनी अपने नए सेगमेंट में 110 CC में प्लेटिना का नया मॉडल लांच करने जा रहा है। नई बजाज प्लेटिना को नए सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बजाज की प्लेटिना पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बाइक बन गई है। बजाज कंपनी ने अपनी शानदार बाइक में एबीएस जैसा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही प्लेटिना में 100 और 110 CC के सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक होगी जो एबीएस सिस्टम केसाथ आ रही है। जानिए बजाज प्लेटिना के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी के बारे में।

बजाज प्लेटिना 110 बाइक में सिंगल-एबीएस यूनिट सिस्टम दिया गया है

maxresdefault 2023 01 19T131647.328

बजाज प्लेटिना बाइक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आने वाली देश की पहली 110cc बाइक बन गई है। यह सिंगल-एबीएस यूनिट के साथ लांच की गई है। नई Bajaj Platina 110 बाइक को चार अलग-अलग कलर ऑप्शन एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में देखा जा सकता है। बजाज platina बाइक के आगे की ओर एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलैंप दिया गया है। बजाज प्लेटिना को काफी स्लीक प्रोफाइल के साथ लॉच किया गया है।

बजाज प्लेटिना 110 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल किये गए है

Bajaj Platina 110 ABS बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क सिस्टम दिया गया है। बजाज प्लेटिना बाइक के पिछले हिस्से यानी रियर पार्ट में दो स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्वर लगे हुए मिल रहे है। इस बजाज प्लेटिना बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। बाइक के अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक लगा है और पिछला हिस्सा ड्रम ब्रेक से लैस है। फीचर्स की बात करे तो बजाज प्लेटिना बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। यह हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल से लैस दिए गए है।

maxresdefault 2023 01 19T131623.811

बजाज प्लेटिना 110 बाइक में नया एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है

New Bajaj Platina 110 bike में 115.45 cc एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 7000 rpm पर 8.6 ps की अधिक पावर के साथ आता है। साथ ही 5000 rpm पर 9.81 nm पीक टॉर्क जेनरेट सपोर्ट करता है। यह डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक के साथ आता है। बजाज प्लेटिना बाइक में इंजन चार-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के सपोर्ट के साथ देखने को मिल जाता है।

maxresdefault 2023 01 19T131614.724

बजाज प्लेटिना 110 बाइक की कीमत

नई bajaj Platina 110 बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ देखने को मिलता है। बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय फ्रंट और रियर व्हील्स दिए गए है। प्लेटिना में टॉप स्पीड 90kmph देखि जा सकती है। Bajaj Platina 110 ABS वैरिएंट की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 72,224 रुपये रखी गई है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक का बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस ,टीवीएस स्टार सिटी और हौंडा ड्रीम 110 जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला देखने को मिल जाता है।साभार - betul samachar