Bajaj की 125CC सेगमेंट में आ रही सबसे सस्ती नई CT 125X बाइक, चार्मिंग लुक और तूफानी फीचर्स के साथ TVS Raider को देंगी ललकार

Bajaj की 125CC सेगमेंट में आ रही सबसे सस्ती नई CT 125X बाइक
 | 
1

Photo by google

Bajaj की 125CC सेगमेंट में आ रही सबसे सस्ती नई CT 125X बाइक, चार्मिंग लुक और तूफानी फीचर्स के साथ TVS Raider को देंगी ललकार

New Bajaj CT 125X Bike 2023 : Bajaj की 125CC सेगमेंट में आ रही सबसे सस्ती नई CT 125X बाइक, चार्मिंग लुक और तूफानी फीचर्स के साथ TVS Raider को देंगी ललकार। बजाज ऑटो अपनी शानदार 125 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक को लॉन्च करने जा रही है। बजाज CT फैमिली में आने वाली यह सबसे नई बाइक रह सकती है। दिग्गज बाइक कंपनी बजाज की इस शानदार बाइक में नए फीचर्स और दमदार माइलेज देखने को मिल जाता है।

बजाज CT 125X बाइक में नया अग्रेसिव लुक दिया गया है

maxresdefault 2023 01 21T130129.639

बजाज CT 125X बाइक के लुक की बात करे तो बजाज CT 125X बाइक की लंबाई 700 mm, सीट की ऊंचाई 810mm और बाइक का व्हीलबेस 1285mm दिया गया है। बजाज CT 125X बाइक के फ्रंट में 240 mm डिस्क या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिल जाता है। वहीं, इसके रियर में 130 mm का डिस्क ब्रेक देखा जा सकता है। बजाज CT 125X बाइक के रियर में CBS फीचर्स शामिल किया गया है। बजाज बाइक में ट्यूबलेस टॉयर भी दिए जा सकते है।

बजाज CT 125X बाइक में नए अपग्रेडेड फीचर्स शामिल किये गए है

फीचर्स की बात करे तो बजाज CT 125X बाइक में यूएसबी, स्पीडोमीटर एनालॉग, राउंडर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक ऑब्जर्वर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है। बाबाज सिटी 125x बाइक में तीन कलर एबोनी ब्लैक विद रेड डिकाल्स, एबोनी ब्लैक विद ब्लू डिकाल्स और एबोनी ब्लैक विद ग्रीन डिकाल्स के ऑप्शन देखे जा सकते है।

maxresdefault 2023 01 18T140946.870 1

बजाज CT 125X बाइक के DTSi इंजन की जानकारी

Bajaj CT 125x बाइक में इंजन की बात करे तो इस बाइक 125 सीसी सेगमेंट बाइक में पावर के लिए 124.4 cc का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयरकूल्ड SOHC, DTSi इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 8000 rpm पर 10.9 PS का अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जेनरेट सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इंजन को ऑइल सप्लाई करने के लिए इसमें पारंपरिक फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम की बजाय इंटेलीजेंट कार्बुरेटर दिया गया है। बजाज CT 125X बाइक में 65 kmpl तक की माइलेज देखा जा सकता है। बजाज बाइक के इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट दिया जा सकता है। बजाज के इस बाइक के सभी गियर नीचे की ओर लगते हुए मिल रहे है।

बजाज CT 125X बाइक का इन बाइक से होगा मुकाबला

maxresdefault 2023 01 21T130053.229

कीमत की बात करे तो बजाज CT 125X बाइक में ड्रम वैरिएंट के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 71,354 रुपये रखी गई है, जो बढ़कर 74,554 रुपये तक पहुंच जाती है। बजाज बजाज CT 125X बाइक का भारीय बाजार में टीवीएस राइडर,हीरो स्प्लेंडर प्लस और हौंडा शाइन जैसी बाइक्स के साथ भिड़त देखने को मिल सकती है।साभार - betul samachar