बजाज की न्यू बाइक Pulsar P150 ने मारी ग्रैंड एंट्री, बेधड़क माइलेज के साथ रापचिक फीचर्स, जाने कीमत

बजाज की न्यू बाइक Pulsar P150 ने मारी ग्रैंड एंट्री, बेधड़क माइलेज के साथ रापचिक फीचर्स, जाने कीमत
 | 
`

Photo by google

बजाज की न्यू बाइक Pulsar P150 ने मारी ग्रैंड एंट्री, बेधड़क माइलेज के साथ रापचिक फीचर्स, जाने कीमत

New Pulsar P150 Bike: बजाज ने नई 150cc इंजन वाली बाइक लॉन्च की है, जिसे Pulsar P150 नाम दिया गया है. बाइक दो वेरिएंट- सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क में आती है. कंपनी ने इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.16 लाख रुपये रखी है.

बजाज की न्यू बाइक Pulsar P150 ने मारी ग्रैंड एंट्री, बेधड़क माइलेज के साथ रापचिक फीचर्स, जाने कीमत

पल्सर P150 हो चुकी है लॉन्च (Pulsar P150 has been launched)

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी नई पल्सर को लॉन्च कर दिया है. बाइक को कंपनी के नए पीढ़ी के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. नई बजाज Pulsar P150 कुल 5 कलर ऑप्शन- रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू और एबोनी ब्लैक व्हाइट में उपलब्ध होगी. यह 150cc इंजन वाली बाइक है, जिसे Pulsar P150 नाम दिया गया है. बाइक दो वेरिएंट- सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क में आती है. कंपनी ने इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.16 लाख रुपये और ट्विन-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपये रखी है. इस बाइक का लुक बेहद अट्रैक्टिव है.

बजाज की न्यू बाइक Pulsar P150 ने मारी ग्रैंड एंट्री, बेधड़क माइलेज के साथ रापचिक फीचर्स, जाने कीमत

जानिए पल्सर P150 डिजाइन कैसा होगा (Know how the Pulsar P150 design will be)

पल्सर P150 को एक बिल्कुल नया डिज़ाइन दिया गया है. यह दिखने में स्पोर्टियर और हल्का नजर आती है. सिंगल-डिस्क वेरिएंट सिंगल-पीस सीट के साथ आता है और इसमें ज्यादा अपराइट पोजिशन देखने को मिलती है. जबकि ट्विन-डिस्क वेरिएंट में स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है और इसमें स्पोर्टियर राइडिंग पोजिशन मिलती है. इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED लाइटिंग दी गई है. इसमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा.

बजाज की न्यू बाइक Pulsar P150 ने मारी ग्रैंड एंट्री, बेधड़क माइलेज के साथ रापचिक फीचर्स, जाने कीमत

जानिए पल्सर P150 के फीचर्स क्या होंगे (Know what will be the features of Pulsar P150)

फीचर्स के रूप में आपको चार्जिंग के लिए USB सॉकेट और एक इन्फिनिटी डिस्प्ले मिलता है. कंपनी ने मोटरसाइकिल की सीट हाइट 790mm रखी है, जो आम लंबाई वाले व्यक्ति के लिए भी सही रहेगी. डिस्प्ले में आपको गियर इंडिकेटर, क्लॉक, फ्यूल इकॉनमी और डीटीई जैसी जानकारी मिलती है.

बजाज की न्यू बाइक Pulsar P150 ने मारी ग्रैंड एंट्री, बेधड़क माइलेज के साथ रापचिक फीचर्स, जाने कीमत

जानिए पल्सर P150 इंजन और पावर कैसा रहेगा (Know how the Pulsar P150 engine and power will be)

पल्सर P150 में नया 149.68 सीसी इंजन दिया है. यह 8,500 आरपीएम पर 14.5PS की पीक पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं. इसके साथ ही बजाज ने 10 किलोग्राम वजन भी कम किया है और NVH लेवल में सुधार किया गया है.साभार - betul samachar