बड़ी खबर : iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर!

iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर!
 
 | 
1

File photo

iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर!

नई दिल्ली: अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपको उस समय काफी दिक्कत आती होगी जब कोई फ्रेंड आपके घर पर आता है और आपसे Wi-Fi पासवर्ड शेयर करने के लिए कहता है. अगर आपका iPhone Wi-Fi से कनेक्ट रहता है फिर भी आपको पासवर्ड शेयर करने का ऑप्शन इसमें नहीं मिलता है.

जबकि एंड्रॉयड फोन में ये ऑप्शन काफी आसानी से मिल जाता है. लेकिन, जल्द इस दिक्कत को Apple दूर करने वाला है. iOS पर Wi-Fi पासवर्ड शेयर तब तक ही आसान है जब तक दूसरे कनेक्ट करने वाले यूजर के पास भी iPhone, iPad या Mac है. ये iOS 16 रिलीज होने के साथ बदल जाएगा.

Apple ने नए iOS 16 को हाल ही में पेश किया है. iOS 16 में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर स्टोर्ड Wi-Fi पासवर्ड को देखने को भी मिल सकता है. MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS 16 के डेवलपर प्रीव्यू में Wi-Fi password को देखने का ऑप्शन दिया गया है.

इतना ही नहीं आप सेव्ड Wi-Fi के पासवर्ड को कॉपी करके फ्रेंड्स या फैमली के साथ भी शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको Face ID, Touch ID या पासकोड से ऑथेंटिकेट करना होगा. इसके बाद आप सेव्ड पासवर्ड को देखकर उसे कॉपी कर सकेंगे.

आपको बता दें कि Apple फिलहाल iOS 16 को डेवलपर्स के साथ टेस्ट कर रहा है. इसका पब्लिक बीटा वर्जन इस साल जुलाई में आ सकता है. iOS 16 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें एक बड़ा इम्प्रूवमेंट लॉक स्क्रीन और मैसेज को लेकर देखने को मिलेगा.

इसके अलावा इसमें पावरफुल लाइव टैक्सट फीचर, शेयर्ड iCloud फोटो लाइब्रेरी और दूसरे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. नए आईओएस का सपोर्ट पुराने आईफोन जैसे iPhone 7, iPhone 6s पर नहीं मिलेगा.साभार