Department of Telecommunication: सरकार ने सभी सिम कार्ड के नए नियम लागू किए, 24 घंटे के लिए बंद होगी सिम

 सरकार ने सभी सिम कार्ड के नए नियम लागू किए
 | 
1

Photo by google

Department of Telecommunication: सरकार ने सभी सिम कार्ड के नए नियम लागू किए, 24 घंटे के लिए बंद होगी सिम

Department of Telecommunication Big Breaking News Update : भारत सरकार के दूर संचार विभाग (DOT) ने सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों की सिम कार्ड (जिओ, एयरटेल,वोडाफोन -आईडिया और बीएसएनएल) के नए नियम लागू। और 2023 से ये rules and regulations permanent लागू हो जाएगे। यहाँ हम आपको सारी जानकारी देने वाले है सरकार ने क्यों ये बड़े बदलाव किए…..

sim swapping Online Fraud, cyber crime

सरकार ये नए नियम sim swapping fraud (सिम स्वैपिंग फ्रॉड) को रोकने के लिए लागू किये है। आयदिन कई बार ऐसी खबरें देखने को मिलती है कि लोगों के खाते से हजारों और कई बार तो लाखों रुपये कट जाते है। किसी का कॉल आता है या किसी लिंक पर क्लिक करते ही या मोबाइल में कोई थर्ड पार्टी एप डाउनलोड करते ही आपके अकाउंट से पैसे उड़ जाते है।

Department of Telecommunication: आपको फ्रॉड से बचाने के लिए सरकार ने सभी सिम कार्ड के नए नियम लागू , 24 घंटे के लिए बंद होगी सिम

cyber crime और cyber fraud होते है। आपने भी कई बार ऐसे धोकाधड़ी – फर्जीबाड़े के बारे में देखा होगा सुना होगा। ये फ्रॉड अलग अलग तरीकों से किये जाते है। कई बार आपके मोबाइल से लिंक क्लिक कराया जाता है, कई बार बातों – बातों में आपसे OTP पूछ लिया जाता है या ATM नंबर, CVV बगैर पूछ लेते है। इस तरह के अलग अलग साइबर फ्रॉड होते है जिसमे फस कर आप अपना नुकसान करा लेते है। इन्ही में से एक तरीके का फ्रॉड है जिसे कहते है sim swapping इसमें होता ये है मान लीजिए आपके पास एक सिम कार्ड है और उस सिम कार्ड का एक नंबर होता है उस नंबर से आपने अपना बैंक खाता लिंक कर रखा है मतलब आपके बैंक अकाउंट भी वही मोबइल नंबर है। आप जब भी कोई बैंकिग ट्रांजेक्शन करते हो पैसे निकलते हो या जमा करते हो उसी फ़ोन नंबर पर मैसेज आता है, ऑनलाइन भी अगर कोई ट्रांजेक्शन करते हो तो OTP भी उसी नंबर पर आता है।

Department of Telecommunication: आपको फ्रॉड से बचाने के लिए सरकार ने सभी सिम कार्ड के नए नियम लागू , 24 घंटे के लिए बंद होगी सिम

अब होता असल में ये है आप तो रात में सो रहे हो आपको पता ही नहीं चलता की रातों रात आपकी सिम बंद हो जाएगी और आपका नंबर कोई ओर इसु करा लेगा और आपकी बैंक डिटेल्स का यूज़ करके आपका खाता खली कर देगा। अब आप ये सोचेंगे की सिम तो मेरे फ़ोन में है तो सिम बंद कैसे हो जायगी तो आपने देखा होगा की जब आप सिम पोर्ट कराते है तो एक पोर्ट का OTP आता है और हमे बोला जाता है ये OTP किसी को बताना नहीं है, नहीं तो कोई आपके नंबर की दूसरी सिम निकलवा सकता है। कई बार बातों बातों में आपसे OTP पूछ लेते है या आपका फोन हैक कर लेते है। और जब तक आपको पता चलता आपकी सिम बंद हो गई है तब तक तो आपका अकाउंट खाली हो जाता है।

इन सब फ्रॉड को रोकने के लिए ही भारत सरकार के Department of Telecommunication (दूर संचार विभाग) ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है अब आपकी सिम पोर्ट होने के बाद 24 घंटे बंद रहेगी ताकि 24 घंटे में आपको पता चल जायगा की कोई आपके साथ साइबर फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है।साभार - betul samachar