Force की अट्रैक्टिव लुक वाली 10 सीटर कार के धांसू वेरियंट ने Fortuner, XUV 700 को दिया जोरदार झटका, इसके बेहद खास फीचर्स और कीमत मात्र इतनी

Force की अट्रैक्टिव लुक वाली 10 सीटर कार के धांसू वेरियंट ने Fortuner
 | 
2

Photo by google

Force की अट्रैक्टिव लुक वाली 10 सीटर कार के धांसू वेरियंट ने Fortuner, XUV 700 को दिया जोरदार झटका, इसके बेहद खास फीचर्स और कीमत मात्र इतनी

मशहूर कंपनी Force की अट्रैक्टिव लुक वाली 10 सीटर कार के धांसू वेरियंट ने Fortuner, XUV 700 को दिया जोरदार झटका, इसके बेहद खास फीचर्स और कीमत। भारत की वाहन निर्माता कंपनी Force Motors गाड़ियों के साथ ट्रैवलर्स और वैन की भी बिक्री करती है। फोर्स कंपनी ने वैन सेगमेंट में एक नया मॉडल Force Urbania को पेशकिया है। खास बात है कि इसमें 14 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इसमें यात्रियों की कंफर्ट के लिए कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते है।

Force Urbania कार के नए वेरियंट (New variants of Force Urbania car)

Force Urbania के तीन वेरिएंट्स Short, Medium, Long में लांच किया जा सकता है। शॉर्ट वेरिएंट का व्हीलबेस 3,350 mm, मीडियम वेरिएंट का व्हीलबेस 3,615 mm, और लॉन्ग वेरिएंट का व्हीलबेस 4,400 mm दिए गए है। फोर्स अर्बनिया में मर्सिडीज-बेंज वाला 113 बीएचपी, बीएस 6, CRDe यूनिट मिलता है, जो 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Force Urbania के इंजन को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ मिल सकता है।

Force Urbania कार कितने सीटर होगी (How many seater will be the Force Urbania car?)

फोर्स कंपनी की यह एमपीवी अगले महीने से डीलरशिप के साथ भारतीय बाजार में पहुंचनी शुरू हो जाएगी। Force Urbania के वर्जन के आधार पर इसमें 17 लोगों तक के बैठने की सुविधा है। जबकि इसके शॉर्ट वेरिएंट में 10 लोग और मीडियम व्हीलबेस वर्जन में अधिकतम 13 लोग बैठ सकते हैं। फोर्स कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में करीब 1000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर चुकी है।

Force Urbania के जबरदस्त फीचर्स (Amazing Features of Force Urbania)

Force Urbania वैन में यात्रियों के साथ ड्राइवर की सेफ्टी का भी खास ध्यान दिया गया है। इसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए एयरबैग्स मिलते हैं। इसके अलावा गाड़ी में ESP, ABS, EBD और ETDC के साथ सभी चार पहियों पर बड़े डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि नई फोर्स अर्बनिया एक बेहतर राइड और हैंडलिंग के लिए इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन के सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकती है।

Force Urbania की कीमत (Force Urbania Price)

फ़ोर्स कंपनी ने Force Urbania वैन की शुरुआती कीमत 28.99 लाख रुपये रखी गई है। Force Urbania लॉन्ग वेरिएंट की कीमत 31.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। यानी कीमत को देखा जाए तो यह टोयोटा की इनोवा जैसी MPV को कड़ी टक्कर देंने के लिए तैयार हो सकती है।साभार - betul samachar