Hyundai Creta आ रही है शानदार माइलेज और भरपूर स्मार्ट फीचर्स के साथ, कम कीमत और शानदार लुक से करेगी Kia Seltos की बोलती बंद

Hyundai Creta आ रही है शानदार माइलेज और भरपूर स्मार्ट फीचर्स के साथ
 | 
5

Photo by google

Hyundai Creta आ रही है शानदार माइलेज और भरपूर स्मार्ट फीचर्स के साथ, कम कीमत और शानदार लुक से करेगी Kia Seltos की बोलती बंद

मिडल क्लास लोगो की पहली पसंद देश कॉम्पैक्ट SUV किंग Hyundai Creta बानी अब मिडिल क्लास लोगो की बजट भाव वाली कार, हुंडई क्रेटा एक पॉपुलर एसयूवी है और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है. इसकी शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये है, जो 18.24 लाख रुपये तक जाती है।

New Powerfull Engine

नई 2023 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में भी मौजूदा क्रेटा जैसा ही 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी मिल रही है कि हुंडई मिड-लाइफ अपडेट के साथ क्रेटा सीएनजी वर्जन भी पेश कर सकती है। यह SUV 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक, CVT ऑटोमैटिक और iMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ आती है।

aHR0cHM6Ly9zLmlzYW5vb2suY29tL2F1LzAvdWQvMTYvODMyMTYvMi5qcGc

Updated features

Hyundai की Blue Link कनेक्टेड कार तकनीक को भी इसमें अपडेट किया गया है. अब, यह चोरी व्हीकल की ट्रैकिंग, चुराए गए वाहन की स्थिति और वैलेट पार्किंग मोड जैसी सुविधाओं से लैस है. इन सभी को एक स्मार्टफोन के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा. नई Creta में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, कूल्ड फ्रंट सीट्स और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Hyundai Creta 1

Price

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है. हुंडई क्रेटा 25 से ज्यादा वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. यह डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है।साभार - betul samachar