Hyundai Grand i10 NIOS बाजार में तहलका मचाने जल्द रखेगी कदम, जानिए किन अपडेट के साथ मार्केट में मचाएगी गदर

Hyundai Grand i10 NIOS बाजार में तहलका मचाने जल्द रखेगी कदम
 | 
2

Photo by google

Hyundai Grand i10 NIOS बाजार में तहलका मचाने जल्द रखेगी कदम, जानिए किन अपडेट के साथ मार्केट में मचाएगी गदर

हुंडई मोटर ने देश में अपनी Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसमें पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का भी विकल्प दिया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.69 लाख रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

इस शानदार डिजाइन की होगी 2023 Hyundai Grand i10 Nios कार

इस नई कार में कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ एक एडवांस केबिन दिया गया है, जो काफी प्रीमियम लगता है. डिजाइन के मामले में नई ग्रैंड आई10 निओस में एक पेंटेड ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को बॉडी कलर्ड फ्रंट बम्पर के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें स्वेप्टबैक स्टाइल वाले प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी दिए गए हैं. इसमें नए स्टाइल वाले 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, शार्कफिन एंटीना और नए स्टाइल में एलईडी टेल-लैंप दिया गया है।

maxresdefault 2023 01 23T104356.209

जानिए 2023 Hyundai Grand i10 Nios के दमदार इंजन के बारे में

नई ग्रैंड i10 Nios में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 6,000rpm पर 83 PS 4,000rpm पर 113.8 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल  और एक एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प के साथ जोड़ा गया है.  साथ ही इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का भी विकल्प मिलता है, जिसे समान 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है. सीएनजी पर यह इंजन 6000rpm पर 69PS की पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस विकल्प के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

New 2023 Hyundai Grand i10 Nios मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

maxresdefault 2023 01 23T104828.908

2023 Hyundai Grand i10 Nios में फीचर्स के तौर पर एंड्रॉइड ऑटो, वॉयस रिकग्निशन और रियर एयर-कॉन वेंट्स, क्रूज़ कंट्रोल, फास्ट USB चार्जर, स्मार्ट फ़ोन नेविगेशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, पाइपिंग और निओस एम्बॉसिंग के साथ नया ग्रे अपहोल्स्ट्री, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप के साथ स्मार्टकी, ऑटोमैटिक AC, Apple CarPlay, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, नई फुटवेल लाइटिंग, लेदर कोटेड स्टीयरिंग व्हील और मैटेलिक फिनिश वाले डोर हैंडल दिए गए हैं।

maxresdefault 2023 01 23T104901.726

New 2023 Hyundai Grand i10 Nios के नए सेफ्टी फीचर्स

नई ग्रैंड आई10 निओस में सुरक्षा का ख्याल रखते हुए स्टैंडर्ड रूप से चार एयरबैग दिए गए हैं, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट में पर 2 एक्सट्रा कर्टन एयरबैग भी दिए गए हैं. साथ ही इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी),  रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और ऑडियो डिस्प्ले के साथ रियर कैमरा भी दिया गया है।साभार - betul samachar