Kia Seltos धांसू कार ने एकदम धाकड़ लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ Maruti Grand Vitara, Creata के छुड़ाए छक्के

Kia Seltos धांसू कार ने एकदम धाकड़ लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ Maruti Grand Vitara, Creata के छुड़ाए छक्के
 | 
Kia seltos

Photo by google

Kia Seltos धांसू कार ने एकदम धाकड़ लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ Maruti Grand Vitara, Creata के छुड़ाए छक्के

किआ मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos को नए अवतार में लांच करने जा रही है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट वर्जन में गाड़ी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक को अपडेट किया गया है। इसके साथ इंजन को भी बदल दिया गया है। यह Kia Seltos गाड़ी ज्यादा स्पोर्टी लुक में नजर दिख रही है। किआ सेल्टोस का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारों के साथ रहता है।

नई किआ सेल्टोस कार के डिज़ाइन (new kia seltos car design)

नई किआ सेल्टोस में आगे की तरफ बड़ा ‘टाइगर नोज’ ग्रिल देखने को मिलता है। इसमें हेडलैम्प्स भी नए डिजाइन वाले हैं, जिसके साथ नई एंगुलर एलईडी डीआरएल लाइट दी गई है। साइड में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। नई किआ सेल्टोस कार के पिछले हिस्से में नई LED टेल लाइट्स दी गई है। नई किआ सेल्टोस SUV को नए प्लूटन ब्लू पेंट स्कीम में लांच किया जा सकता है।

किआ सेल्टोस के मजबूत और पॉवरफुल इंजन (Strong and Powerful Engines of Kia Seltos)

नई किआ सेल्टोस कार के केबिन में दो 10.25-इंच स्क्रीन देखने को मिलते है। किआ कार में एक इंफोटेनमेंट यूनिट के और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसे ‘पैनोरमिक’ डिस्प्ले कहा जाता है। किआ कार में लाइन-अप में एक नया एक्स-लाइन ट्रिम भी जोड़ा जाएगा। अमेरिका में इसे 1.6-लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। नई किआ सेल्टोस कार में इंजन 195 hp जेनरेट करता है, जो भारतीय मॉडल से 20hp ज्यादा को स्पोर्ट करता है।

नई किआ सेल्टोस जबरदस्त फीचर्स (New Kia Seltos Amazing Features)

भारत में नई किआ सेल्टोस कार का इंजन पहले जैसा ही रहने वाला है। इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल, और एक 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। किआ भारत में 2023 सेल्टोस के लिए एक्स्ट्रा कनेक्टेड फीचर्स और ADAS टेक्नोलॉजी लांच हो सकती है। भारतीय बाजार में हुडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बनी हुई है। अब नई किआ सेल्टोस कार से हुंडई क्रेटा की मुश्किलें बढ़ा सकती है।साभार - betul samachar