Latest News: सावधान! मार्केटप्लेस में आया iphone 14 का डुप्लीकेट मॉडल, कीमत सिर्फ 15,000 रूपये -

iphone 14 का डुप्लीकेट मॉडल, कीमत सिर्फ 15,000 रूपये - 
 
 | 
i-phone

Photo by google

Latest News: सावधान! मार्केटप्लेस में आया iphone 14 का डुप्लीकेट मॉडल, कीमत सिर्फ 15,000 रूपये - 

नई दिल्ली। अभी तक आपने खुद के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट या रिटेल स्टोर से अपने मोबाइल फोन खरीदे होंगे। लेकिन अब आप इसे फेसबुक के मार्केटप्लेस से भी खरीद सकते है। जिसकी जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं होती है। तो आपको बता दें कि आपको इस मार्केटप्लेस पर iPhone 14 को सबसे सस्ता खरीदने का दिलचस्प मौका मिल रहा है। चलिए, फिर इसके बारे में जानते है।

सबसे पहले आपको बता दें कि फेसबुक पर एक अलग मार्केटप्लेस चलता है, जिसमें एक से ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदे और बेचे जा सकते है। इस मार्केटप्लेस में महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ते समान उपलब्ध हैं, जिन्हें आप घर बैठे कैश ऑन डिलीवरी पा सकते हैं।

इस बीच में iPhone 14 को भी लिस्ट कर दिया गया है। जिसकी कीमत सिर्फ 15,000 रूपये बताई जा रही है। मतलब इस मॉडल का इतना सस्ता मिनी iphone मिल रहा है। इसके बाद तो कई ग्राहकों ने इसे फटाफट खरीदने शुरू कर दिया, जिसके बाद इसकी ताबड़तोड़ बुकिंग चल रही है। लेकिन आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की भैया इतना सस्ता आईफोन14 कैसे मिल रहा है। तो आपको इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपको कहीं नहीं जाना। इस सवाल की हकीकत हम आपको बताते है, जिसे सुनकर आप हैरान होने वाले है।

क्या है हकीकत ?

आपको सुनने में थोड़ा सा अजीब महसूस हो सकता है। लेकिन हकीकत ये है कि इस आईफोन 14 का डुप्लीकेट मॉडल बनाकर मार्केटप्लेस में बेचा जा रहा है, जिसे फर्स्ट कॉपी या रेप्लिका भी कह सकते है। इस आईफोन जैसे दिखने वाले मॉडल की कीमत सस्ती तो है लेकिन ये आईफोन नहीं है बल्कि एक एंड्रॉयड फोन है। जिसका डिजाइन बिल्कुल आईफोन 14 जैसा ही बनाया गया है।

हालांकि इसे किसी एंड्रॉयड फोन से कंपेयर करे तो इसमें आपको कम ही फीचर देखने को मिलेंगे और कोई गारंटी भी नहीं मिलती। जिसकी वजह से इसे खरीदना मुश्किल हो जाता है। अगर आप इसे iphone समझकर खरीदने का रहे थे तो इसे कैंसिल करना ही आपके लिए बेहतर है। और हां, किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर ले तभी उसे खरीद अपने यूज में लाएं। हालांकि इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसे मार्केटप्लेस पर देख सकते है।
क्रेडिट - Times Bull