Maruti Suzuki इस गाड़ी ने मारी धमाकेदार एंट्री, धासु लुक के साथ 27km का माइलेज,जाने कीमत

Maruti Suzuki इस गाड़ी ने मारी धमाकेदार एंट्री, धासु लुक के साथ 27km का माइलेज,जाने कीमत
 | 
2

Photo by google

Maruti Suzuki इस गाड़ी ने मारी धमाकेदार एंट्री, धासु लुक के साथ 27km का माइलेज,जाने कीमत

Maruti Suzuki Cheapest 7 seater: Maruti Suzuki इस गाड़ी ने मारी धमाकेदार एंट्री, धासु लुक के साथ 27km का माइलेज, जाने कीमत मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी ईको कार को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपडेटेड ईको एमपीवी को 5.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है इसे 13 वेरिएंट में बेचा जाएगा जिसमें 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन शामिल हैं। नए अवतार में इस कार को एक्सटीरियर के साथ इंजन में भी अपग्रेड मिलता है। यह पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट में भी उपलब्ध होगी।

सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुती के ये कार (These best selling Maruti cars)

मारुति ईको वर्तमान में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन है और सबसे सस्ती 7 सीटर कार भी है। मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग व सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने बताया लॉन्च के बाद से ईको को पिछले एक दशक में 9.75 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा है। 93% बाजार हिस्सेदारी के साथ यह अपने सेगमेंट की लीडर है

Maruti Suzuki Eeco के बेहतरीन फीचर्स(Best Features of Maruti Suzuki Eeco)

मारुति सुजुकी ईको में रेक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट में) और एक नया बैटरी सेवर फंक्शन मिलता है। इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, और एसी के लिए रोटरी कंट्रोल मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इंजन इमोबिलाइजर, हैजार्ड स्विच, डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, दरवाजों और विंडोज के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।



जाने मारुती के इस गाड़ी के इंजन और माइलेज के बारे में (Know about the engine and mileage of this Maruti vehicle)

ईको में अब मारुति का नया 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह वही इंजन है जो डिजायर, स्विफ्ट, बलेनो और बाकी मॉडलों में मिलता है। यह 6,000 आरपीएम पर 80.76 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। यह पुराने इंजन से ज्यादा पावरफुल है।

सीएनजी पर चलने पर पावर घटकर 71.65 पीएस और टॉर्क गिरकर 95 एनएम हो जाता है। कंपनी की मानें तो पेट्रोल इंजन में इसका माइलेज 20.20 किमी/लीटर और सीएनजी के साथ 27.05 किमी/किग्रा तक का है। पिछले इंजन की तुलना में यह 29 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट है।साभार - betul samachar