Maruti Baleno और Brezza को टेंशन देने आ रही मारुती की नई Fronx कम कीमत तगड़ा लुक और फीचर्स की भरमार

Maruti Baleno और Brezza को टेंशन देने आ रही मारुती की नई Fronx कम कीमत तगड़ा लुक और फीचर्स की भरमार
 | 
1

Photo by google

Maruti Baleno और Brezza को टेंशन देने आ रही मारुती की नई Fronx कम कीमत तगड़ा लुक और फीचर्स की भरमार

Maruti Baleno और Brezza को टेंशन देने आ रही मारुती की नई Fronx कम कीमत तगड़ा लुक और फीचर्स की भरमार ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ने एक नई एसयूवी को पेश हुई थी। इसे Maruti Fronx नाम दिया गया है और यह एक क्रॉसओवर एसयूवी है। इसे बलेनो और ब्रेज़ा के बीच रखा जाएगा। यहां हम आपको मारुति फ्रोंक्स की खासियत के बारे में बता रहे हैं।

मारुति सुजुकी बलेनो इस समय देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। इस कार की हर महीने शानदार बिक्री हो रही है। कंपनी की इस कार को कड़ी टक्कर मिलने जा रही है और हो सकता है इसकी बिक्री प्रभावित ही हो। खास बात है कि इस एसयूवी का लुक काफी हद तक मिनी ग्रैंड विटारा जैसा नजर आ रहा है। अब यहां हम आपको मारुति फ्रोंक्स की खासियत के बारे में बता रहे हैं। आइये जानते है

Maruti Fronx का लुक

इसका कलर और ओवरऑल लुक आपको बलेनो की याद दिला सकता है, जबकि इसके हेडलैंप्स और फ्रंट ग्रिल बिलकुल ग्रैंड विटारा जैसी है। इसमें सिल्वर कलर की रूफ रेल्स, बॉडी कलर्ड ORVM और अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,765 मिमी और ऊंचाई 1,550 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2,520 मिमी है।

Maruti Fronx के फीचर्स

Maruti Baleno और Brezza को टेंशन देने आ रही मारुती की नई Fronx कम कीमत तगड़ा लुक और फीचर्स की भरमार Maruti Fronx के फीचर्स की बात करे तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा,वायरलेस चार्जिंग, 40+ इंटेलिजेंट कनेक्ट कार फीचर्स के साथ और 6-स्पीकर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ऑटो IRVM, हिल होल्ड असिस्ट, और सभी सीटों पर 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट दी गई हैं। कंपनी की यह कार 6 मोनो टोन और 3 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में मिलेगी। 

Maruti Fronx का इंजन ऑप्शन

मारुति फ्रोंक्स में दो पेट्रोल-इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं। पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज़ टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 99bhp और 147.6Nm का टार्क जेनरेट करता है। कार में दूसरा इसमें 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT यूनिट होगी, जो 89bhp और 113Nm का टार्क जनरेट करती है। कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे।साभार - betul samachar