नया अवतार - New Suzuki Ertiga आएगी बड़ी टचस्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा के साथ,जानें इसके नए फीचर्स -

New Suzuki Ertiga आएगी बड़ी टचस्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा के साथ -
 
 | 
1

File photo

2023 Suzuki Ertiga में Suzuki के स्मार्ट हाइब्रिड टेक के साथ 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है।

जापानी वाहन निर्माता (Japanese automaker) सुजुकी ने 2022 फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो (PIMS) में आधिकारिक तौर पर 2023 Suzuki Ertiga का खुलासा किया है। बता दें कि अपडेटेड मॉडल का डिजाइन इसके ऑरिजिनल की तरह ही है, हालांकि इसमें कई बदलाव भी दिखेंगे। इसे माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। 

2023 सुजुकी अर्टिगा (2023 Suzuki Ertiga) नए ग्रिल, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और नए अलॉय व्हील के साथ मामूली डिजाइन चेंजेज के साथ दिखाई देंगी। इसके केबिन में डैशबोर्ड और सीटों पर नया मेटैलिक टीक फॉक्स वुड ट्रिम मिलेगा।

2023 Suzuki Ertiga के फीचर्स -

नई Suzuki Ertiga के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार सुविधाओं में stolen व्हीकल नोटिफिकेशन ऐंड ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ड्राइवर बिहेवियर, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं।

इतना ही नहीं,अपडेटेड अर्टिगा 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा के साथ आती है, जिसे भारत में नई XL6 पर भी देखा जा सकता है। नया मॉडल पावर्ड टेलगेट के साथ आता है, जो भारत में मारुति सुजुकी की कारों से गायब है। अपडेटेड अर्टिगा को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसी तरह के फीचर्स को इंडिया-स्पेक मॉडल में भी जोड़ा जा सकता है।

2023 Suzuki Ertiga इंजन -

2023 Suzuki Ertiga में Suzuki के स्मार्ट हाइब्रिड टेक के साथ 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह लिथियम-आयन बैटरी और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) के साथ आता है। यहां पर आईएसजी की बात करें, तो यह मोटर और जनरेटर के रूप में काम करता है जो इलेक्ट्रिक एनर्जी को कैप्चर कर बैटरी में स्टोर करता है। रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग से बैटरी रिचार्ज होती है।
क्रेडिट- Mysmartprice Hindi