नोकिया ने भारत में लॉन्च किया Nokia T21 टैबलेट, डिजाइन और फीचर्स जानकर उड़ेंगे होश; जानिए कीमत

नोकिया ने भारत में लॉन्च किया Nokia T21 टैबलेट
 | 
5

Photo by google

नोकिया ने भारत में लॉन्च किया Nokia T21 टैबलेट, डिजाइन और फीचर्स जानकर उड़ेंगे होश; जानिए कीमत

नोकिया ने भारत में लॉन्च किया Nokia T21 टैबलेट, डिजाइन और फीचर्स जानकर उड़ेंगे होश; जानिए कीमत। Nokia T21 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस टैबलेट को मिडरेंज सेगमेंट में पेश किया है. Nokia T21 में 10.36 इंच की 2K LCD डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 5:3 है और ब्राइटनेस 360 निट्स है। इसके साथ Widevine L1 का सपोर्ट है तो आप Netflix HD के वीडियो देख सकते हैं। इसके साथ स्टाइलश का भी सपोर्ट है। स्टाइलश के साथ Wacom WGP और Wacom Active ESE 2.0 का भी सपोर्ट है। Nokia T21 को चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.आइये अब आपको यहां पर आपको इस टैबलेट की पूरी डिटेल्स यहां पर बता रहे हैं.

Nokia T21 पिछले साल लॉन्च हुए Nokia T20 का अपग्रेडेड वर्जन है। Nokia T21 के साथ 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले है जिसके साथ SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी है। इसमें 8200mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी है। Nokia T21 में एंड्रॉयड 12 दिया गया। आइये अब आपको यहां पर आपको इस टैबलेट की पूरी डिटेल्स यहां पर बता रहे हैं।

Nokia T21 Display

सबसे पहले अगर बात करें नोकिया टी21 टैबलेट के डिस्प्ले की तो ये 10.36 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ है, जोकि एक नए और बेहतर 2K डिस्प्ले, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन डिस्प्ले के साथ स्पष्ट और विस्तृत दृश्य सुनिश्चित करता है। इसकी स्क्रीन 2000 x 1200 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और ब्राइटनेस 360 निट्स के साथ है। इसके साथ Widevine L1 का सपोर्ट है तो आप Netflix HD के वीडियो देख सकते हैं। इसके साथ स्टाइलश का भी सपोर्ट है। स्टाइलश के साथ Wacom WGP और Wacom Active ESE 2.0 का भी सपोर्ट है।

नोकिया ने भारत में लॉन्च किया Nokia T21 टैबलेट, डिजाइन और फीचर्स जानकर उड़ेंगे होश; जानिए कीमत

image 325

Nokia T21 Battery & Storage

इसमें 2 OS अपग्रेड + 3 साल के मासिक सुरक्षा अपडेट के साथ Android 12 है जो इसे एक बड़ा वैल्यू पैकेज बनाता है। इसमें UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali-G57 GPU है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली और टिकाऊ 8200 एमएएच बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। जिसे लेकर 3 दिनों के बैकअप का दावा है।

Nokia T21 Camera

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ ऑटोफोकस और LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट है। Nokia T21 में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ OZO स्पेशियल ऑडियो का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia T21 में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, 4G, GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट है।

नोकिया ने भारत में लॉन्च किया Nokia T21 टैबलेट, डिजाइन और फीचर्स जानकर उड़ेंगे होश; जानिए कीमत

image 324

Nokia T21 Price & Booking

Nokia T21 को Wi-Fi और Wi-Fi + LTE दोनों वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.कीमत की बात करें तो Nokia T21 का Wi-Fi वैरिएंट 17,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है. जबकि इसके LTE + Wi-Fi वैरिएंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Nokia T21 की प्री-बुकिंग 17 जनवरी से शुरू हो गई है. इस पर 1000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. इसके साथ कंपनी 1999 रुपये का फ्लिप कवर भी दे रही है. दोनों वेरियंट की बिक्री 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में चारकोल ग्रे कलर में 22 जनवरी से होगी।साभार - betul samachar