बिहार में लाखों रुपये में बिका एक बकरा, वज़न जानकर हैरान रह जाएंगे आप...

बिहार में लाखों रुपये में बिका एक बकरा
 | 
1

File photo

बिहार में लाखों रुपये में बिका एक बकरा, वज़न जानकर हैरान रह जाएंगे आप

रविवार को पूरे देश में पवित्र ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी।बकरीद में बलि के बकरा खरीदने के लिए बाजार में भीड़ नजर आने वाली है। पटना के बाजार में बकरियां खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. बता दें कि महंगी बकरियां खरीदने की होड़ चल रही है। ऐसे में बकरी के दाम आसमान छू रहे हैं।

लोग हजारों से लाखों रुपये में बकरियां खरीद रहे हैं। इनमें बिहार में डेढ़ लाख रुपये की अजमेरी बकरियों की बिक्री चर्चा का विषय बन गई है.

मुंह मांगी क़ीमत पर बकरा ख़रीद रहे लोग

बिहार की राजधानी पटना के जगदेव रोड स्थित बकरी बाजार में डेढ़ लाख रुपये में बिकी अजमेरी बकरियां अब सुर्खियां बटोर रही हैं. अजमेरी बकरी के मालिक ने बताया कि अजमेरी बकरी का वजन दो साल में बढ़कर 145 किलो हो गया है। यह बकरी की एक विशेष नस्ल है, इसलिए इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए रखी गई थी। जब वह बाजार पहुंचा तो एक आदमी को बकरी बहुत अच्छी लगी तो उसने उसे कीमत पर खरीद लिया।

कीमत की वजह से आकर्षण का केंद्र बने बकरे

ईद-उल-अजहा पर केंद्रित बाजार में बकरियों के भाव पर कोई खरीदार नजर नहीं आ रहा है. पसंद आने पर बकरियों को मनचाहे दाम पर खरीदा जा रहा है। इसी कड़ी में बाली निवासी यूनुस कुरैशी अपने बकरे सलमान की कीमत 80 हजार रुपये रखते हैं. आरा निवासी असगर का बकरा भी अपनी तारीफों के चलते चर्चा में है।

असगर की बकरी का नाम शेरू है और इसकी कीमत 75,000 रुपये रखी गई है. वहीं, भभुआ निवासी इकबाल का बकरा सल्लू भी इसकी कीमत के कारण आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। इकबाल के सल्लू बकरी की कीमत 60,000 रुपये रखी गई है.

कई नस्ल के बकरे की हो रही है बिक्री

पटना बकरी बाजार में देश के अलग-अलग राज्यों से व्यापारी बकरियां बेचने आए हैं. झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब से बड़ी संख्या में व्यापारी पटना बकरा बाजार पहुंचे हैं. वहीं, राजधानी पटना में राज्य के विभिन्न जिलों (बिहार) के व्यापारी बकरियां बेच रहे हैं.

सैकड़ों व्यापारी पूर्णिया, बेतिया, कटिहार, हाजीपुर, आरा समेत अन्य जिलों से आए हैं. हम आपको बता दें कि पटना बकरी बाजार में तोतापुरी, अजमेरी, पंजाबी बीटल, मालवा, जीरापुरी मालवा, काला बंगाल, सिरोही, बरबरी, जमुनापुरी जैसी बकरियों की कई नस्लें हैं। कीमत कुछ भी हो, लोग भावनाओं से बकरियां खरीद रहे हैं।साभार