Latest News: सिर्फ 7000 रुपए कीमत में Realme का 5000mAh बैटरी वाला फ़ोन हुआ लॉन्च,देखें फीचर्स -

Realme का 5000mAh बैटरी वाला फ़ोन जाने क्या है खास -
 
 | 
`

File photo

Latest News : सिर्फ 7000 रुपए कीमत में Realme का 5000mAh बैटरी वाला फ़ोन हुआ लॉन्च,देखें फीचर्स -

रियल मी ने कंपनी ने अपना एक और काफी सस्ता फोन लॉन्च किया है. जिसको रियल मी C30s का नाम दिया गया है. और यह फोन देखने में काफी यूनिक नजर आ रहा है. इस फोन को काफी अफॉर्डेबल अमाउंट में लांच किया गया है. जिसको हर कोई बिना सोचे ही खरीद सकता है. कंपनी का कहना है कि इसे relame C30s में अपडेट किया गया है. और इस मॉडल में भी कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं।

Low Price Mobile -

इस फोन की कीमत भारत में ₹7,500 रखी गई है. वही इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 4GB रैम दिया गया है. अभी हाल ही में कंपनी ने रियल मी का फोन लॉन्च किया है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और सेफ्टी के लिए काफी सुविधाएं दी गई है. इस फोन में काफी बड़ी स्क्रीन दी गई है. और उसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

साथ ही Unisoc प्रोसेसर भी दिया गया है. जो 4G मेगा पिक्सल का काम करता है. रियल मी के फोन में 2GB रैम 32 GB रैम स्टोरेज के साथ इस फोन की कीमत ₹7500 रखी गई है. वही इसके दूसरे मॉडल में 4GB रैम और 64GB इंटरनल जीबी रैम के साथ इसकी कीमत ₹8499 रखी गई है. स्मार्टफोन की सेल 23 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से शुरू की जाएगी.और यह फोन इकॉमर्स वेबसाइट ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.0और साथ ही रियल मी के शोरूम पर भी यह अवेलेबल रहेगा।

इस फोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्पले और 1600x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 60 hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. वहीं इसमें टच स्क्रीन 120hz और 400 टेक्निक ब्राइटनेस दी गई है.साथ ही इस फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. और 1TB तक इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है. रियल मी के फोन में 5000 एमएच की बैटरी दी गई है 10W को सपोर्ट करती है।

सभार- Taza Hindi Samachar