शदी का NEW LED BULB: पैर की आहट से जल उठता और पैर बाहर करते ही बिजली बचा देता, फटाफट उपभोक्ता खरीद रहे, आपके बजट में आप भी खरीदे, विजली बिल से भी कम दाम -

आपके बजट में आप भी खरीदे, विजली बिल से भी कम दाम -
 
 | 
1

Photo by google

शदी का NEW LED BULB: पैर की आहट से जल उठता और पैर बाहर करते ही बिजली बचा देता, फटाफट उपभोक्ता खरीद रहे, आपके बजट में आप भी खरीदे, विजली बिल से भी कम दाम -

LED Bulb: आज इस लेख में हम आपको एक ऐसा एलईडी बल्ब (LED Bulb) के बारे में बताएंगे जो व्यक्ति के मोशम को सेंस कर आन और आफ हो जाता है। इस बल्ब के बाजार में आ जाने से घरों में अनावश्यक जल रहे बल्बों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही बिजली का बिल भी घटेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि कम समय तक जलने की वजह से यह बल्ब काफी समय तक अपनी सेवाएं दे पाएंगे। बल्ब की खासियत यह है कि जैसे ही कोई व्यक्ति कमरे में प्रवेश करेगा बल्ब अपने आप जलने लगेगा। और जैसे ही वह कमरे से बाहर निकलेगा उसके निकलने के 1 मिनट बाद बल्ब ऑटोमेटिक बिना स्विच ऑफ किए ही बंद हो जाएगा।

ऑनलाइन करें खरीदारी
मोशन सेंसर बल्ब आनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस बल्ब को फिलिप्स जैसी बड़ी कंपनियां बनाकर उपलब्ध करवा रही हैं। फिलिप्स के अलावा भी कई कंपनियों ने मोशम सेंसर बल्ब बनाकर बाजार में उतार दिया है।

इन स्थानों के लिए है उपयुक्त
मोशम सेंसर बल्ब का उपयोग घर में सिक्योरिटी के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है। तो वही वॉशरूम, अलमारी तथा सीढ़ियों में इसका उपयोग काफी किफायती सिद्ध होगा। साथ ही इन बल्बो का उपयोग रेजिडेंस होटल के कमरों में व्यवस्था और बचत के दृष्टिकोण से काफी सुविधाजनक है।

बल्ब की कीमत
मोशन सेंसर बल्ब काफी किफायती दाम पर उपलब्ध है। अगर इसे ऑनलाइन माध्यम से मंगाया जाता है तो फिलिप्स का मौसम सेंसर एलईडी बल्ब मात्र 489 रुपए की कीमत पर उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा। वही दो बल्ब लेने पर 868 रुपए लगेंगे।

इसी तरह बताया गया है कि हेलोनिक्स का 10 वाट क्षमता वाला मोशन सेंसर एलईडी बल्ब मात्र 344 रुपए में प्राप्त हो रहा है।

क्यों हुई इसकी आवश्यकता
आमतौर पर देखा गया है कि कई कमरे वाले घर में अक्सर बल्ब ऑन तो कर दीये जाते है। लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में बल्ब को आफ करना हम भूल जाते हैं। ऐसे में कई बार देखा गया है कि बल्ब अनावश्यक रूप से जलता रहता है। ऐसे में मोशन सेंसर एलईडी बल्ब बड़े काम का सिद्ध होगा। क्रेडिट - रीवा रियासत