GOOD NEWS : 49 हजार देकर ले जाएं देश की सबसे सस्ती car का टॉप मॉडल, इतनी बनेगी मंथली EMI

49 हजार देकर ले जाएं देश की सबसे सस्ती car का टॉप मॉडल
 | 
1

File photo

49 हजार देकर ले जाएं देश की सबसे सस्ती car का टॉप मॉडल, इतनी बनेगी मंथली EMI

CAR सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला सेगमेंट हैचबैक सेगमेंट है जिसमें आने वाली कारों को उनकी कम कीमत के अलावा माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।

हैचबैक सेगमेंट में मौजूद कारों में हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की सबसे सस्ती की सबसे सस्ती कार मारुति अल्टो के टॉप मॉडल वीएक्सआई प्लस के बारे में जो अपनी माइलेज, फीचर्स और कम कीमत के लिए पसंद किया जाता है।

मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई प्लस की शुरुआती कीमत 4,41,500 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 4,88,461 रुपये हो जाती है। अगर आप इस टॉप मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए 5 लाख रुपये एक साथ खर्च किए बिना इस car को आसान फाइनेंस प्लान के साथ घर ले जाने की पूरी डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस car को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 4,39,461 रुपये का लोन देगा।

लोन मिलने के बाद आपको 49,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 9,294 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई प्लस पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से हिसाब से ब्याज लेगा।

मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई प्लस पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस हैचबैक के इंजन से लेकर इसकी माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।

मारुति ऑल्टो के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 796 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 47.33 बीएचपी की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि ये अल्टो 800 वीएक्सआई प्लस 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।publish by ashutosh