Tata Motors ने Auto Expo 2023 में पेश की Punch CNG And Altroz CNG, माइलेज और फीचर्स में देगी Creta को टक्कर

Tata Motors ने Auto Expo 2023 में पेश की Punch CNG And Altroz CNG
 | 
5

Photo by google

Tata Motors ने Auto Expo 2023 में पेश की Punch CNG And Altroz CNG, माइलेज और फीचर्स में देगी Creta को टक्कर

Tata Motors ने Auto Expo 2023 में पेश की Punch CNG And Altroz CNG, माइलेज और फीचर्स में देगी Creta को टक्कर Tata Motors जल्द ही भारतीय मार्केट सीएनजी वर्जन वाली नई कार लॉन्च कर सकती है। इसे Auto Expo 2023 में पेश किया गया है। यह मार्केट में बाकी सीएनजी कारों के लिए तगड़ा टक्कर होगा। यह कार मारुति की कारों के लिए मुसीबत साबित हो सकती है, आमने सामने की टक्कर देखी जा सकती है। बताते चलें कि टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG ) और पंच सीएनजी (Punch CNG) इस साल बिक्री के लिए तैयार हो सकती है। आइए जानते हैं कि इनकी खासियत क्या होगी?

Tata Motors ने Auto Expo 2023 में पेश की Punch CNG And Altroz CNG, माइलेज और फीचर्स में देगी Creta को टक्कर

टाटा मोटर्स भी अपनी सीएनजी कार पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में जोर-शोर से लगी है और इसकी झलक ऑटो एक्सपो 2023 में दिख चुकी है। टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी से पर्दा उठाया, जो कि बेहतर माइलेज के साथ ही अच्छे बूट स्पेस के साथ है। अगले महीने टाटा पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा हो सकता है, जो कि आई-सीएनजी टेक्नॉलजी से लैस होगी। हालांकि, अब तक टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग सीएनजी कार लॉन्च को लेकर डेट का खुलासा नहीं किया है। इन सबके बीच हम आपको पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी के बारे में महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारियां देने वाले हैं।

Tata Punch CNG की क्या होगी खासियत?

image 327

Tata Motors ने Auto Expo 2023 में पेश की Punch CNG And Altroz CNG, माइलेज और फीचर्स में देगी Creta को टक्कर

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कार देश की पहली सीएनजी कार है जिसमें दो सीएनजी सिलेंडर दिए गए हैं। इसका माइलेज करीब 30km/kg हो सकता है। इसमें डुअल एयरबैग, ब्रेक स्वे कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध हो सकते हैं।

Tata Altroz CNG की क्या होगी खासियत?

इस कार की इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसका टक्कर बलेनो CNG से होगा। इसमें डैशबोर्ड में 7-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है। यह Apple CarPlay और Android Auto, और Tata की IRA तकनीक दोनों को सपोर्ट करती है। वहीं सेफ्टी की बात करें तो Punch को 5 स्टार रेटिंग दिया गया है।

ata Punch CNG And Altroz CNG: बेहतर बूट स्पेस वाली सीएनजी कारें

tata-punch-cng-and-altroz-cng-

Tata Motors ने Auto Expo 2023 में पेश की Punch CNG And Altroz CNG, माइलेज और फीचर्स में देगी Creta को टक्कर

सीएनजी कारों को लेकर आम तौर पर लोगों के मन में यह धारणा होती है कि इनमें बूट स्पेस ज्यादा नहीं होता और यह बात काफी हद तक सही भी है। लेकिन टाटा मोटर्स ने अपनी पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट में पीछे दो छोटे-छोटे सिलिंडर लगाए हैं, जिनकी वजह से इनमें बूट स्पेस भी अच्छा है और इनमें लोग काफी लगेज रख सकते हैं।

Tata Punch CNG And Altroz CNG: पावरट्रेन

 

tata-punch-cng-and-altroz-cng-

टाटा पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी में 1.2 लीटर रिवॉर्टन पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि डायना प्रो टेक्नॉलजी से लैस होगा और इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी होगा, जो कि कंपनी की आई-सीएनजी टेक्नॉलजी से लैस है। इसका पेट्रोल प्लस सीएनजी मॉडल 77bhp की पावर और 97Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।

Tata Punch CNG And Altroz CNG: फ्यूल टैंक कैपासिटी और माइलेज

tata-punch-cng-and-altroz-cng-

Tata Motors ने Auto Expo 2023 में पेश की Punch CNG And Altroz CNG, माइलेज और फीचर्स में देगी Creta को टक्कर

टाटा पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी ऑप्शन में 60 लीटर का टैंक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को इन दोनों कारों की माइलेज 25km/kg से ज्यादा होगी। माइलेज के मामले में अल्ट्रोज और पंच अपने आइस इंजन मॉडल से बेहतर होगी और लोगों को यही तो चाहिए।

Tata Punch CNG And Altroz CNG: संभावित कीमत

tata-punch-cng-and-altroz-cng-

Tata Motors ने Auto Expo 2023 में पेश की Punch CNG And Altroz CNG, माइलेज और फीचर्स में देगी Creta को टक्कर टाटा मोटर्स की अपकमिंग सीएनजी कारों की कीमत की बात करें तो जहां पंच सीएनजी को 7 लाख रुपये तक की शुरुआती प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है, वहीं अल्ट्रोज सीएनजी को 8 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।साभार - betul samachar