Tata Nexon का नया वैरियंट आया सामने, कम कीमत में मिलेंगे शानदार -

New Tata Nexon XZ+
 
 | 
1

File photo

Tata Nexon का नया वैरियंट आया सामने, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स -

दिल्ली। नई Tata Nexon XZ+ (L) को 11.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया है। खरीदारों को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ डार्क एडिशन ट्रिम में नया वैरियंट भी मिल सकता है।

Tata Motors ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली Nexon SUV की 4,00,00वीं यूनिट को पुणे फैसिलिटी से जारी किया है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए ऑटोमेकर ने टाटा नेक्सॉन का एक नया वैरियंट बाजार में पेश किया है। 

नई Tata Nexon XZ+ (L) को 11.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया है। खरीदारों को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ डार्क एडिशन ट्रिम में नया वैरियंट भी मिल सकता है। यह सबकॉम्पैक्ट SUV 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के साथ आती है, जो क्रमशः 118bhp पर 170Nm और 108bhp पर 260Nm टॉर्क जेनरेट करता है। आपको इसमें दो गियरबॉक्स विकल्प भी मिलेंगे जैसे कि एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक।

फीचर्स की बात करें, तो नया Tata Nexon XZ+ (L) में आपको हवादार लेदर सीट, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और ऑटो डिमिंग IRVM की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आपको ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, वॉयस अलर्ट, रियर एसी वेंट, एडजस्टेबल रियर हेड रेस्ट, फास्ट यूएसबी चार्जिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर पावर आउटलेट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी शामिल है।

इसके अलावा, 2 कपहोल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, स्लाइडिंग टैम्बोर डोर के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट, रियर वॉश / वाइप, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और वैकल्पिक डुअल-टोन रूफ की सुविधा दी गई है।

हाल ही में कंपनी ने Tata Nexon Jet Edition को 12.13 लाख रुपये लॉन्च किया था। इसमें ब्लैक आउट अलॉय व्हील्स के साथ आगे और पीछे सिल्वर स्किड प्लेट्स जैसे डिजाइन बिट्स इसकी स्पोर्टी अपील को और बढ़ाते हैं। इंटीरियर में डुअल-टोन व्हाइट और ब्लैक थीम है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी निकट भविष्य में टाटा नेक्सॉन सीएनजी (Tata Nexon CNG) ला सकती है।

इसे टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया जा चुका है। यह 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने की संभावना है। जहां इसका पावर फिगर रेगुलर पेट्रोल मॉडल से थोड़ा कम होगा, वहीं फ्यूल एफिशिएंसी ज्यादा होगी।

क्रेडिट - Mysmartprice Hindi