Mahindra XUV700 को टक्कर देने आई नई Tata Safari,नए वेरिएंट की कीमत है जाने -

Mahindra XUV700 को टक्कर देने आई नई Tata Safari, नए वेरिएंट -
 
 | 
1

File photo

Mahindra XUV700 को टक्कर देने आई नई Tata Safari, नए वेरिएंट की कीमत है जाने -

टाटा सफारी एक्सएमएस के डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 17.96 लाख रुपये है, जबकि इसके डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट (एक्सएमएएस) की रिटेल प्राइस 19.26 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

2022 Tata Safari XMS, XMAS launch: Tata Motors ने अपनी फ्लैगशिप SUV Safari के नए XMS और XMAS वेरिएंट पेश किए हैं।

आपको बता दें कि 2022 टाटा सफारी एक्सएमएस और एक्सएमएएस वेरिएंट की कीमत 17.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह नया मिड-स्पेक वेरिएंट सात-सीटर एसयूवी के एक्सएम और एक्सटी ट्रिम्स के बीच में है। आइए आपको बताते हैं टाटा सफारी के इन मिड-स्पेक वेरिएंट में क्या है नया।

Tata Safari XMS की कीमत
Tata Safari Diesel MT (XMS) की कीमत 17.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Tata Safari Diesel AT (XMAS) की कीमत 19.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा सफारी एक्सएमएस के डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 17.96 लाख रुपये है, जबकि इसके डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट (एक्सएमएएस) की रिटेल प्राइस 19.26 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। सामान्य तौर पर सफारी की कीमत वर्तमान में 15.35 लाख रुपये से लेकर 23.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है। यह MG Hector Plus, Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar आदि को टक्कर देती है।

Tata Safari XMS के फीचर्स
2022 टाटा सफारी एक्सएमएस (Tata Safari XMS) में भी वही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो इसके अन्य वेरिएंट में भी है। यह इंजन 167 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

अगर फीचर्स की बात करें, तो टाटा सफारी एक्सएमएस (Tata Safari XMS) केवल सात सीटों वाले लेआउट के साथ उपलब्ध है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। हालांकि इसमें आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी नहीं है। इसके अलावा, इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल आदि शामिल हैं। 
साभार-Mysmartprice Hindi