ये सस्ता डिवाइस सर्दी में बन जाएगा हीटर और गर्मी में AC,कीमत इतनी कम कि तुरंत कर लेंगे Book -

AC, कीमत इतनी कम कि तुरंत कर लेंगे Book -
 
 | 
1

File photo

ये सस्ता डिवाइस सर्दी में बन जाएगा हीटर और गर्मी में AC, कीमत इतनी कम कि तुरंत कर लेंगे Book -

Portable AC And Heater Price In India: आज हम आपको ऐसे ही कुछ AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप सर्दी के साथ-साथ गर्मियों में भी कर सकते हैं.आइए जानते हैं इसके बारे में...

Portable AC And Heater: भारत में जितनी तेज गर्मी पड़ती है, उतनी ही चिलचिलाती ठंड पड़ती है. ऐसे में हम घर में गर्मी के लिए AC या कूलर रखते हैं और गर्मी के लिए हीटर रखते हैं. लेकिन क्या हो जब एक ही चीज से सारा काम हो जाए. आपके घर में जगह भी बचेगी और ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा. एक सस्ते डिवाइस से आपके दोनों मौसम निकल जाएंगे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप सर्दी के साथ-साथ गर्मियों में भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Panasonic 1.5 Ton 3 Star Twin-cool Inverter Split Air Conditioner को आपको गर्मी में ठंडी और ठंडी में गर्म हवा देता है. यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएगा. अगर आप इसे अमेजन से खरीदते हैं तो करीब 55 हजार रुपये का ये AC सिर्फ 38 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर हैं जिससे कीमत काफी कम हो जाएगी।

इस पर आसान EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है. कंपनी की ओर से इसकी वारंटी 1 साल के लिए दी जा रही है. नो कॉस्ट ईएमआई पर 3,000 या अधिक में घर ला सकते हैं. Panasonic काफी पॉपुलर ब्रांड है और लोग इसको खरीदना काफी पसंद करते हैं।

वेरिएबल स्पीड इन्वर्टर कंप्रेसर जो हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है. यह सबसे अधिक ऊर्जा कुशल है और इसमें सबसे कम शोर संचालन है. यह एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ निर्बाध हाथों से मुक्त संचालन और वॉयस कंट्रोल के साथ आता है।

क्रेडिट- Zeenews.com