Toyota ने लॉन्च की शानदार 7 सीटर कार, साइज में बड़ी, बोल्ड लुक और दमदार माइलेज

Toyota ने लॉन्च की शानदार 7 सीटर कार
 | 
1

Photo by google

Toyota ने लॉन्च की शानदार 7 सीटर कार, साइज में बड़ी, बोल्ड लुक और दमदार माइलेज

Toyota Innova HyCross Launch : Toyota ने दमदार फीचर्स और बढ़िया माइलेज वाली नई 7 सीटर कार लॉन्च की। भारत में डेब्यू से पहले ही इनोवा हाइक्रॉस की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत में चुनिंदा डीलरशिप ने वाहन के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। 

oyota Innova HyCross Features :

टोयोटा ने अपनी नई इनोवा को पेश कर दिया है। जहां इंडोनेशिया में इसे Innova Zenix नाम दिया गया है, वहीं भारत में इसका नाम Innova HyCross रहने वाला है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लाई गई है, जिसमें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड भी शामिल है। MPV में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। Innova HyCross वर्तमान में भारत में बिकने वाली Innova से साइज में बड़ी और बोल्ड लुक वाली है। भारत में इसे 25 नवंबर को पेश किया जाएगा। फिलहाल इसे इंडोनेशिया में लाया गया है।  

Toyota ने लॉन्च की शानदार 7 सीटर कार, साइज में बड़ी, बोल्ड लुक और दमदार माइलेज

नई टोयोटा का ऐसा है डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो यह MPV से ज्यादा एक SUV जैसी नजर आती है। पहली नज़र में यह दिखने में MG Hector SUV से काफी मिलती-जुलती लग सकती है। इसमें बड़ी और बोल्ड ग्रिल दी गई है, जिसे आकर्षक एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल से सजाया गया है। फ्रंट बम्पर भी मस्कुलर है, जिसके दोनों तरफ बड़े एयर वेंट्स दिए गए हैं।

Innova Zenix की लंबाई 4,755 mm, चौड़ाई 1,850 mm और ऊंचाई 1,795 mm है। इसका व्हीलबेस 2,850 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm होगा। इसमें मोनोकोक चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, जिससे राइड क्वालिटी, हैंडलिंग और बॉडी रोल में सुधार होता है।  

Toyota ने लॉन्च की शानदार 7 सीटर कार, साइज में बड़ी, बोल्ड लुक और दमदार माइलेज

इंजन और माइलेज 
इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ कंपनी के 5वीं जेनरेशन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार 20 से 23Kmpl तक का माइलेज ऑफर करेगी। पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन CVT ट्रांसमिशन यूनिट से लैस हैं। हाइब्रिड मॉडल तीन ड्राइव मोड- इको, नॉर्मल, पावर मिलते हैं।  

इसके फीचर्स की लंबी लिस्ट
टोयोटा इनोवा एमपीवी में पहली बार पैनोरमिक सनरूफ और ADAS सिस्टम के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, एक्सटेंडेबल फुटरेस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल लार्ज सोफा सीट्स, LED मूड लाइटिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, कूल्ड सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, मिडिल रो के लिए डुअल 10-इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं।