Vivo X90 Pro हुआ लॉन्च! 20GB RAM की ताकत से है लैस Samsung जैसे मोबाइल को मिलेगी टक्कर -

Samsung जैसे मोबाइल को मिलेगी टक्कर -
 
 | 
1

Photo by google

Vivo X90 Pro हुआ लॉन्च! 20GB RAM की ताकत से है लैस Samsung जैसे मोबाइल को मिलेगी टक्कर -

वीवो एक्स 90 की डिटेल यहां क्लिक कर के तथा वीवो एक्स 90 प्रो प्लस डिटेल्स यहां क्लिक कर के पढ़ सकते हैं। Vivo X90 Series के तहत तीन पावरफुल वीवो मोबाइल फोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ लॉन्च हो गए हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आए हैं। आगे Vivo X90 Pro Price और Specifications की जानकारी दी गई है। वीवो एक्स 90 प्रो स्मार्टफोन स्क्रीन के मामले में वीवो एक्स90 5जी फोन जैसा है। इस वीवो मोबाइल में भी 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है तथा 1200निट्स ब्राइटनेस, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 115% कलर गामुट जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। यह फोन आईपी 69 रेटिड है।

Vivo X90 Pro एंड्रॉयड 13 आधारित ओरिजनओएस 3 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस वीवो मोबाइल में 3.05 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन इमोर्टलिस-जी715 जीपीयू सपोर्ट करते हैं। वीवो एक्स 90 प्रो LPDDR5 RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है। यह वीवो फोन 8जीबी फ्यूजन रैम के साथ आता है जो इसे 12+8 यानी 20जीबी रैम की पावर प्रदान करती है।


वीवो एक्स 90 प्रो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.75 अपर्चर वाले 50MP IMX989 प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/1.6 अपर्चर वाला 50MP IMX758 पोर्टरेट लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 1248 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo X90 Pro एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo X90 5G Specifications
6.78-inch 120Hz डिस्प्ले
12GB RAM + 512GB Storage
Android 13
MediaTek Dimensity 9200
50MP+50MP+12MP रियर कैमरा
32MP सेल्फी कैमरा
120W fast + 50W wireless चार्जिंग

Vivo X90 Pro को कंपनी की ओर से तगड़ी बैटरी से लैस किया गया है। यह स्मार्टफोन 4,870 एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इस फोन को यूएसबी टाईप-सी 3.2 जेन1 से चार्ज किया जा सकता है। वहीं साथ ही यह वीवो मोबाइल फोन 50वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Vivo X90 5G Price
वीवो एक्स 90 प्रो ने तीन वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM + 256GB Storage दी गई है जिसकी कीमत RMB 4999 यानी भारतीय करंसी अनुसार 57,000 रुपये के करीब है। इसी तरह Vivo X90 Pro 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट RMB 5499 यानी तकरीबन 63,000 रुपये में लॉन्च हुआ है तथा सबसे बड़े 12GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट ने आरएमबी 5,999 यानी तकरीबन 68,700 रुपये की कीमत पर मार्केट में एंट्री ली है।

वीवो एक्स 90 प्रो प्राइस, लॉन्च की तारीख
एक्सपेक्टेड प्राइस: रु. 57,190
रिलीज की तारीख: December 22, 2022 (अनौपचारिक)
वेरियंट: 8 जीबी रैम / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज

फोन की स्थिति: आने वाला है -

वीवो एक्स 90 प्रो स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
आक्टा कोर(3.05 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.85 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000
8 जीबी रैम

डिसप्ले: 6.78 इंच (17.22 सेमी)453 पीपीआई, एमोलेड
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट

कैमरा: 50 एमपी + 50 एमपी + 12 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
32 एमपी फ्रंट कैमरा

बैटरी: 5000 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
क्रेडिट - सतना टाइम्स