Maruti Suzuki ने Maruti Alto की नई कीमत के साथ इन चार वेरिएंट्स में मिलेंगे बहुत जबरदस्त एवरेज जाने पुरी खबर...

Maruti Suzuki ने Maruti Alto की नई कीमत के साथ इन चार वेरिएंट्स में मिलेंगे बहुत जबरदस्त एवरेज जाने पुरी खबर
 | 

File photo

Maruti Suzuki ने Maruti Alto की नई कीमत के साथ इन चार वेरिएंट्स में मिलेंगे बहुत जबरदस्त एवरेज जाने पुरी खबर

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की सबसे सस्ती कार Maruti Alto (मारुति ऑल्टो) एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। अब कंपनी ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। मारुति सुजुकी देश में न्यू जेनरेशन मारुति ऑल्टो की टेस्टिंग काफी समय से कर रही है। New Maruti Alto 800 कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी न्यू जेनरेशन ऑल्टो को साल 2022 के आखिर तक लॉन्च कर देगी।  

मारुति की आधिकारिक वेबसाइट पर नई ऑल्टो की कीमतें दिख रही हैं। वेबसाइट के मुताबिक ऑल्टो के LXI (O) वैरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.08 लाख रुपये है। कंपनी ने सिंगल एयरबैग्स की वजह से ऑल्टो के बेस वैरिएंट को बंद कर दिया है। हालांकि, प्राइस लिस्ट में बेस वैरिएंट अभी भी दिखाई दे रही है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये है। 

मारुती सुजुकी ऑल्टो 800 बीएस6 मानकों के तहत 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 47bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि यह इंजन सीएनजी मोड पर थोड़ा कम पावर देता है। वहीं ऑल्टो के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 

  ऑल्टो वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये) Alto LXI (O) 4.08 लाख Alto VXI 4.28 लाख Alto VXI+ 4.41 लाख Alto LXI (O) CNG 5.03 लाख

ऑल्टो का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि ऑल्टो सीएनजी वर्जन में 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज मिलता है। सीएनजी कार चलाने का खर्चा बाइक से चलने के खर्चे से भी कम होता है। सीएनजी के हिसाब से यह कार 1 रूपये 38 पैसे में एक किलोमीटर तक चल सकती है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू जनरेशन मारुति ऑल्टो में स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ नया K10C डुअलजेट 1.0L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन 67bhp की पावर और 89Nm का टार्क जेनरेट करता है। हालांकि ऑल्टो कार 796cc, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मिलना भी जारी रहेगा। जो 47bhp और 69Nm का टॉर्क देता है। नई ऑल्टो में मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स मिल सकते हैं। साभार