Maruti के इस कार आंधी में उड़ी सभी कारें, लग्जरी लुक और नए स्मार्ट फीचर्स के साथ, माइलेज भी 35 का

Maruti के इस कार आंधी में उड़ी सभी कारें
 | 
1

Photo by google

Maruti के इस कार आंधी में उड़ी सभी कारें, लग्जरी लुक और नए स्मार्ट फीचर्स के साथ, माइलेज भी 35 का

Maruti के इस कार आंधी में उड़ी सभी कारें, लग्जरी लुक और नए स्मार्ट फीचर्स के साथ, माइलेज भी 35 का। अगर आपको कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली कार चाहिए तो बाजार में इसके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले जिसकी देश में खूब बिक्री होती है। यह कार है मारुति सुजुकी की सिलेरियो। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.15 लाख रुपये तक जाती है। आइये आगे जानते है इसके स्पेसिफिकेशन फीचर्स की डिटेल…..

मारुति सेलेरियो के वेरिएंट और कीमत

मारुति सेलेरियो LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार बड़े वेरिएंट्स में मौजूद है। इसका VXi मॉडल सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है। मारुति सेलेरियो की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.15 लाख रुपये तक जाती है।यह छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें फायर रेड, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू और व्हाइट शामिल है।

मारुति सेलेरियो का लुक और फीचर्स

मारुति सेलेरियो के लुक और फीचर्स की बात करे तो, मारुति सेलेरियो एक 5 सीटर कार है जिसकी की लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1655 mm और ऊंचाई 1555 mm है। और इसका व्हीलबेस 2435 है इसके साथ ही इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। फीचर्स के तौर पर मारुति सेलेरियो में 7 इंच की टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी सहित सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 60 लीटर का CNG टैंक मिलता है।

मारुति सेलेरियो का पॉवरफुल इंजन

Maruti के इस कार आंधी में उड़ी सभी कारें, लग्जरी लुक और नए स्मार्ट फीचर्स के साथ, माइलेज भी 35 का। मारुति सेलेरियो कॉम्पैक्ट हैचबैक कार में एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67पीएस की पॉवर और 89एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलता है। वही इसके CNG वर्जन में यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह 56.7PS  की पॉवर और 82 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

मारुति सेलेरियो का दमदार माइलेज और मुकाबला

मारुति सेलेरियो पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन VXi, LXi, ZXi वेरिएंट में 25.24 किमी/लीटर, पेट्रोल एमटी ZXi+ वेरिएंट में 24.97 किमी/लीटर, पेट्रोल AMT VXi वैरिएंट में 26.68 किमी/लीटर, पेट्रोल एएमटी ZXi, ZXi+ वेरिएंट में 26 किमी/लीटर, और CNG पर 35.6km/kg का माइलेज मिलता है। बाजार में मारुति सेलेरियो का टाटा टियागो से मुकाबला होता है, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। टाटा की इस हैचबैक कार को सबसे सुरक्षित कारों में गिना जाता है।साभार - betul samachar