ONLINE SHOPPING : Amazon बेच रहा मौत का सामान, गांजा के बाद जहर की सप्लाई, कंपनी वालों पर लग सकता है NSA

Amazon बेच रहा मौत का सामान
 | 
amazon

File photo

Amazon बेच रहा मौत का सामान, गांजा के बाद जहर की सप्लाई, कंपनी वालों पर लग सकता है NSA

इंदौर: मध्यप्रदेश में अमेजॉन कंपनी को लेकर लगातार नए विवाद सामने आ रहे हैं. गांजा सप्लाई के बाद अब कंपनी पर ज़हर की सप्लाई का भी आरोप लगा है. ताजा मामला इंदौर का है. यहां जनसुनवाई में एक शख्स ने शिकायत की कि उनके बेटे ने अमेजन से ऑनलाइन ज़हर मंगाया और उसे खाकर खुदकुशी कर ली. पिता ने आरोप लगाया कि अगर कंपनी ऐसा न करती तो शायद उनके बेटे की जान बच जाती. पीड़ित पिता ने अमेजॉन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बंद करने की मांग की है.

मंगलवार कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां एक शख्स ऑनलाइन शॉपिंग की स्लिप लेकर पहुंचा. जहां उसने ऑनलाइन शॉपिंग अमेजॉन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़ित पिता ने जनसुनवाई में मांग की है कि अमेजन कंपनी बंद होना चाहिए और ना ही इस तरह से जहरीली दवाइयां ऑनलाइन बेची जाएं.

दरअसल, शख्स के जवान लड़के ने अमेजन कंपनी से ऑनलाइन सल्फास मंगा ली और खाकर आत्महत्या कर ली. पिता ने आरोप लगाया कि अगर यही जहर अगर उनका बेटा मेडिकल से या किसी दूसरी शॉप से लेकर आता तो उसी जान बच सकती थी, क्योंकि मेडिकल उसे यह जहर नहीं देता. पिता ने आरोप लगाया कि अमेजन कंपनी ने बेटे को आत्महत्या करने को मजबूर किया है. बेटे की मौत की जिम्मेदार अमेजन कंपनी है. पिता ने अमेजन कंपनी की शिकायत जनसुनवाई में की हैं. जहां उन्होंने कंपनी को बंद करने की मांग की ताकि जिस तरह से उनका बेटा जहर मंगाया और खाकर वैसे किसी दूसरे बच्चे के जान न जाए.

मामले में जनसुवाई अधिकारी एडीएम पवन जैन ने बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई में अमेजन कंपनी को लेकर शिकायत आई थी, जिसमें परिजन ने शिकायत कि बेटे ने पॉइजन की ऑनलाइन शॉपिंग की थी. पीड़ित पिता ने मांग की है कि अमेजन कंपनी पर एफआईआर दर्ज की जाए. चूंकि यह मामला क्राइम का है तो यहां से एडिशनल एसपी राजेश व्यास को इससे अवगत करा दिया गया है और उन्होंने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है. इंदौर कलेक्टर ने संलिप्तता मिलने पर रासुका जैसी कार्रवाई करने की बात कही है.