2023 मार्केट में सबसे ज्यादा धूम मचाने वाली Bikes, जाने किसकी कितनी है डिमांड

2023 मार्केट में सबसे ज्यादा धूम मचाने वाली Bikes
 | 
1

Photo by google

2023 मार्केट में सबसे ज्यादा धूम मचाने वाली Bikes, जाने किसकी कितनी है डिमांड

 March 2023 Bikes: मार्केट में सबसे ज्यादा धूम मचाने वाली Bikes जाने किसकी कितनी है डिमांड March 2023 में Bikes में 200-500 सीसी सेगमेंट में बड़ी क्षमता वाली बाइक की मांग बढ़ी है, जिसमें 6.82 Parsent की बढ़त दर्ज की गई है. मार्च 2023 में इन वाहनों की बिक्री 76,873 Unites रही, जबकि March 2022 में 71,962 Unites की बिक्री हुई थी. जबकि यह आंकड़े Feb 2023 में बेची गई 76,449 Unites की तुलना में 0.55 Parsent अधिक है.

Royal Enfield Classic In March 2023

रॉयलो की पहली पसंद Royal Enfield Classic, March 2023 में  31.83 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही, हालांकि मार्च 2022 में बेची गई 32,694 Unites की तुलना में मार्च 2023 में इसकी बिक्री 25.17 प्रतिशत घटकर 24,466 Unites रही. 200-500cc बाइक सेगमेंट में  मार्च 2023 में Hunter 350 की खूब बिक्री हुई, और इसके 10,824 Unites बिके. रॉयल एनफील्ड बाइक की बाजार हिस्सेदारी 14.08% तक है. 

image 192

Bajaj pulser भी धड़ाधड़ बिकी

220-250cc की बिक्री हुई. जिसमें क्रमशः 261.28 % और 88.96 % की सालाना और मासिक वृद्धि देखी गई. मार्च 2023 में इस बाइक की 9,144 Unites की बिक्री हुई थी, जबकि मार्च 2022 में इसकी 2,531 Unites की बिक्री हुई थी. वहीं फरवरी 2023 में इस बाइक की 4,839 Unites की बिक्री हुई थी. इसकी वर्तमान बाजार हिस्सेदारी 11.89 % है. इसी प्रकार मार्च 2023 में बुलेट 350 की बिक्री भी 3.77 % बढ़कर 8,595 Unites रही.  जबकि मेटियर 350 की 6,211 Unites की बिक्री के साथ गिरावट दर्ज की गई

image 190

बिक्री में Honda Hness भी पीछे नहीं रही

Honda Hness 350 की बिक्री मार्च 2023 में घटकर 2,904 Unitesरह गई, जो कि मार्च 2022 में बेची गई 3,406 Unites के मुकाबले 14.74 % थी. वहीं रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बिक्री भी 7.32 % घटकर 2,633 यूनिट्स रह गई. इस लिस्ट में केटीएम 250सीसी और केटीएम 350सीसी क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर रही. इन दोनों मॉडलों की मार्च 2023 में क्रमशः 1,715 यूनिट्स और 1,208 Unites की बिक्री हुई. इसी तरह डोमिनार 400 (820 Unites डोमिनार 250 (643 Unites ), अपाचे 310 (410 Unites ) और एवेंजर 220 (380 Unites ) की बिक्री में भी वृद्धि  हुई है

image 190

बिक्री में Honda Hness भी पीछे नहीं रही

Honda Hness 350 की बिक्री मार्च 2023 में घटकर 2,904 Unitesरह गई, जो कि मार्च 2022 में बेची गई 3,406 Unites के मुकाबले 14.74 % थी. वहीं रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बिक्री भी 7.32 % घटकर 2,633 यूनिट्स रह गई. इस लिस्ट में केटीएम 250सीसी और केटीएम 350सीसी क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर रही. इन दोनों मॉडलों की मार्च 2023 में क्रमशः 1,715 यूनिट्स और 1,208 Unites की बिक्री हुई. इसी तरह डोमिनार 400 (820 Unites डोमिनार 250 (643 Unites ), अपाचे 310 (410 Unites ) और एवेंजर 220 (380 Unites ) की बिक्री में भी वृद्धि  हुई है

2